भोपाल। दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर चिट्ठी लिखी है. इस बार उन्होंने अपने बेटे और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को भोपाल के आदमपुर छावनी गांव में बन रहे बूचड़खाने (स्लॉटर हाउस) के निर्माण पर रोक लगाने के लिए चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि कंकाली माता मंदिर और इस रास्ते में पड़ने वाले अन्य मंदिरों के कारण इस स्लॉटर हाउस का निर्माण रोका जाना चाहिए. उन्होंने इस निर्माण को जन भावनाओं के विपरीत बताया है.
दिग्विजय सिंह ने कहा है कि रायसेन रोड पर बिलखिरिया का कंकाली मंदिर पूरे प्रदेश की आस्था का केंद्र है,नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. इसी मंदिर के रास्ते में भगवान राम मंदिर, इस्कॉन मंदिर और दादाजी धाम भी है.यहां पर बूचड़खाना खोलने से लोगों की भावनाएं आहत होंगी.
दिग्विजय सिंह ने तत्कालीन शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार ने सुभाष नगर स्थित बूचड़खाने को कंकाली मंदिर के पास आदमपुर छावनी में स्थापित करने का निर्णय लिया था. जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था और सरकार ने फैसला टाल दिया था, लेकिन भोपाल नगर निगम के महापौर और तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भावनाओं को ताक पर रखकर 2017 में इस प्रस्ताव की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान कर दी थी.
दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी शासित नगर निगम भोपाल ने जन भावनाओं को ताक पर रखते हुए बूचड़खाने का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. इस कारण लाखों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि भाजपा शासित नगर निगम के इस निर्णय के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगाई जाए.