ETV Bharat / state

पीएम की नाराजगी सिर्फ बयानबाजी तक सीमित, कार्रवाई की नहीं नीयतः कांग्रेस

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 6:23 PM IST

बीजेपी के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर की गयी पीएम मोदी की तल्ख टिप्पणी पर कांग्रेस हमलावर हो गयी है, कांग्रेस का मानना है कि पीएम मोदी को बयान देने से बेहतर होता कि सीधे कार्रवाई करते.

डिजाइन फोटो

भोपाल। इंदौर के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तल्ख टिप्पणी के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नीयत साफ नहीं होने की बात कहते हुए पलटवार किया है, जबकि दूसरी ओर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी की नाराजगी सिर्फ बयान तक सीमित रहती है.

PM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, अगर ऐसा होता है तो मोदीजी आपको बधाई. अगर नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. आपकी नीयत साफ नहीं है. उन्हें नहीं लगता की अमित शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे.

  • अगर एेंसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश वीजावर्गीय के बेटे का कोई नुक्सान होने देंगे। देखते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मोदीजी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजी प्रकट की. साथ ही आकाश के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं उन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और 'हर्ष फायरिंग' की.

  • मोदी जी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यही नहीं उन भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और “हर्ष फायरिंग” की। https://t.co/HAEeFjDZOs

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पीएम के बयान पर कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, उसको अगर अमल में लाया जाता है तो स्वागत है. आज जिस तरह से राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है. उसमें भीड़तंत्र को नियंत्रित नहीं किया जाएगा तो देश का लोकतंत्र रसातल में चला जाएगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन पर भी कई सारे आरोप लगे थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी की नाराजगी सिर्फ बयान तक सीमित रहेगी तो देश के लोगों का नेतृत्व से भरोसा उठ जाएगा.

भोपाल। इंदौर के बैटमार विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तल्ख टिप्पणी के बाद कांग्रेस हमलावर हो गयी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने नीयत साफ नहीं होने की बात कहते हुए पलटवार किया है, जबकि दूसरी ओर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा है. वहीं कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी की नाराजगी सिर्फ बयान तक सीमित रहती है.

PM के बयान पर कांग्रेस का पलटवार


दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, अगर ऐसा होता है तो मोदीजी आपको बधाई. अगर नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है. आपकी नीयत साफ नहीं है. उन्हें नहीं लगता की अमित शाह अपने प्रिय मित्र कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का कोई नुकसान होने देंगे.

  • अगर एेंसा होता है तो मोदी जी आपको बधाई। यदि नहीं होता है तो यही कहेंगे आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है और आपकी नियत साफ़ नहीं है। मुझे नहीं लगता अमित शाह जी अपने प्रिय मित्र कैलाश वीजावर्गीय के बेटे का कोई नुक्सान होने देंगे। देखते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


वहीं, दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, मोदीजी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजी प्रकट की. साथ ही आकाश के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं उन बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और 'हर्ष फायरिंग' की.

  • मोदी जी ने कल भाजपा संसदीय दल की बैठक में आकाश के इस बयान के खिलाफ नाराजी प्रकट की और आकाश के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। यही नहीं उन भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिन्होंने जेल से छूटने के बाद उसका स्वागत किया और “हर्ष फायरिंग” की। https://t.co/HAEeFjDZOs

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पीएम के बयान पर कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, उसको अगर अमल में लाया जाता है तो स्वागत है. आज जिस तरह से राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है. उसमें भीड़तंत्र को नियंत्रित नहीं किया जाएगा तो देश का लोकतंत्र रसातल में चला जाएगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन पर भी कई सारे आरोप लगे थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. पीएम मोदी की नाराजगी सिर्फ बयान तक सीमित रहेगी तो देश के लोगों का नेतृत्व से भरोसा उठ जाएगा.

Intro:भोपाल। इंदौर के बैट मार विधायक आकाश विजयवर्गीय को लेकर जिस तरह का बयान प्रधानमंत्री मोदी का मंगलवार को सामने आया है। उसके बाद आकाश विजयवर्गीय पर बीजेपी क्या कार्रवाई करेगी, इस को लेकर अटकलों का दौर जारी है।लेकिन खबर मिल रही है कि बीजेपी आकाश विजयवर्गीय को सिर्फ कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रही है। अब मप्र कांग्रेस बीजेपी पर आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रही है। कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में जिस तरह का बयान प्रधानमंत्री ने दिया है, वह अगर सिर्फ बयान तक सीमित रहता है। तो देश की जनता का देश के नेतृत्व से भरोसा उठ जाएगा।


Body:दरअसल भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बयान में इस तरह के लोगों को पार्टी से निकालने की बात की हो।लेकिन बीजेपी की मध्यप्रदेश में मौजूदा स्थिति को देखकर लगता नहीं कि आकाश विजयवर्गीय पर निलंबन या बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई हो सकती है। मध्यप्रदेश विधानसभा में जो बीजेपी का संख्या बल है, वह पहले ही 109 से घटकर 108 पहुंच गया है और अगर आकाश विजयवर्गीय पर कोई ऐसी बड़ी कार्रवाई की जाती है। जिससे उनकी विधानसभा की सदस्यता पर असर पड़े, तो विधानसभा में बीजेपी कांग्रेस के मुकाबले और भी कमजोर हो जाएगी। विधानसभा में बीजेपी जहां 107 के संख्या बल पर पहुंचेगी, वहीं मौजूदा स्थिति के चलते कांग्रेस अपने आप सरकार में बहुमत में आ जाएगी। इस स्थिति से साफ है कि भले ही बीजेपी आकाश विजयवर्गीय के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दें और उन्हें जवाब तलब करें।लेकिन इस मामले का भी पटाक्षेप प्रज्ञा ठाकुर की तरह होगा। जिस तरह प्रधानमंत्री ने प्रज्ञा ठाकुर को लेकर कड़ा बयान दिया था।लेकिन बात सिर्फ कारण बताओ नोटिस तक सीमित रही और आज तक पता नहीं है कि प्रज्ञा ठाकुर पर कौन सी कार्रवाई की गई।


Conclusion:इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री ने जो बयान दिया है, उसको अगर अमल में लाया जाता है, तो स्वागत है। आज जिस तरह से राजनीति का अपराधीकरण हो रहा है, जिस तरह से कानून भीड़ के हाथ में सौंप दिया गया है। उसमें भीड़तंत्र को नियंत्रित नहीं किया जाएगा,तो देश का लोकतंत्र रसातल में चला जाएगा। प्रधानमंत्री की बात को उनकी पार्टी में अमल में लाए, तो उसी से पता चलेगा कि प्रधानमंत्री की कथनी और करनी एक है। पूर्व में भी यह देखा गया है कि अनुराग ठाकुर पर भी बहुत सारे आरोप लगे थे और केस दर्ज हुए थे, लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। पंकज सिंह की स्वयं पीएमओ से जांच की खबरें अखबारों में आई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद पीएम ने कहा था कि प्रज्ञा ठाकुर को जीवन भर माफ नहीं करेंगे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह अगर यह मामला भी, सिर्फ संवाद तक कायम रहता है, तो इसका कोई असर नहीं होगा। देश की जनता का नेताओं के वक्तव्य पर विश्वास करना समाप्त कर देगी। अगर इस तरह की बातें सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहती हैं, तो देश के अंदर नेतृत्व खोलो हमेशा शंका की निगाह से देखेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.