भोपाल। लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जहां उन्होनें कांग्रेस के शक्ति एप की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीक के माध्यम से हम चुनाव के मैदान में आए हैं. साथ ही उन्होने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी घबराई हुई है, इसलिए अपना उम्मीदवार तय नहीं कर रही है. दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से पांच साल तक पीएम मोदी ने झूठ बोला है और जनता से झूठे वादे किए हैं, इसलिए नरेन्द्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे. उन्होनें कहा कि भोपाल सीट अगर हम जीतते हैं, तो 29 में से 20 से ज्यादा सीट हम जीतेंगे. उन्होंने पुलवामा की घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि ढाई हजार सीआरपीएफ के जवान हवाई जहाज से लाना चाहिए थे. जैश-ए-मोहम्मद ने कहा कि आत्मघाती दस्ते भेज रहे हैं, उसके बारे में एहितायात क्यों नहीं बरती गयी. बीजेपी सिर्फ राष्ट्रवाद की बात करती हैं, इससे मत घबराना.
दिग्विजय सिंह का कहना है कि बीजेपी हमें राष्ट्रवाद का पाठ सिखाएंगे. इन्होंने समझौता किए हैं, रूबिया सईद को जब किडनैप किया था, जब समझौता किया था. उस समय गैर कांग्रेसी सरकार थी और भाजपा का समर्थन है. संसद में हमला हुआ, बीजेपी की सरकार थी. मसूद अजहर को छोड़ा गया तभी बीजेपी की सरकार थी. कांग्रेस ने कभी भी आतंकवादियों के साथ समझौता नहीं किया. हमारे दो नेता शहीद हुए. भाजपा के किसी नेता का नाखून भी कटा हो, तो बता दो. साथ ही कहा कि चोर तो केवल एक है, जिसने देश की रखवाली करते हुए इतना बडा घोटाला कर दिया.