भोपाल। मालेगांव ब्लास्ट मामले में अदालत में पेश होने से छूट नहीं मिलने पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर तंज कसा है. उन्होंने एक कवि की लाइनें अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा कि अगर यही हाल रहे तो संसद भवन में लिंक कोर्ट खुलवानी होगी.
आरोपी प्रज्ञा भले, बनीं सांसद, वाह
हाजिर होंगी कोर्ट में, हर हफ्ते, हर माह
हर हफ्ते, हर माह, एक से एक नमूने
सांसद पर आरोप, मगर मंत्री पर दूने
कहें 'अखिल' कविराय, कबीरा यही पुकारे
लिंक कोर्ट इस बार, खुले संसद के द्वारे.
बता दें कि भोपाल की नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में सोमवार को विशेष अदालत में पेश होने से छूट नहीं मिली. प्रज्ञा इस मामले में आरोपी हैं. एनआईए के विशेष न्यायाधीश वीएस पडालकर ने अदालत में पेश होने से छूट के लिए दिए गए आवेदन को खारिज कर दिया. आवेदन में प्रज्ञा ने कहा था कि उन्हें संसद से जुड़ी कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी हैं, लेकिन पडालकर ने उनका आवेदन अस्वीकृत करते हुए कहा कि मामले में फिलहाल जो स्थिति है, उसमें उनकी उपस्थिति अनिवार्य है.