मध्यप्रदेश में इस समय ऑक्सीजन को लेकर सियासत गर्मायी हुई है. बीते दिनों देवास जिले में ऑक्सीजन की कमी के चलते चार मरीजों की मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद अब ऑक्सीजन का मुद्दा दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में उठाया है.
दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कहा है कि पूरे देश में ऑक्सीजन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. जबकि कोरोना के इलाज में ऑक्सीजन सबसे ज्यादा जरूरी है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मामले में सीलिंग को इन्फोर्स किया जाए. वहीं उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने अपने बयान में ऑक्सीजन सप्लाई के बारे में एक भी बात नहीं की. इस बात की वो निंदा करते हैं.