भोपाल। कांग्रेस ने आर्थिक मामले, विदेश मामले और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर पार्टी की नीतियों पर विचार के लिए तीन समितियों का गठन किया है, जिनकी अगुवाई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे. इन समितियों में बनी आर्थिक मामलों की समिति में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को भी इसमें शामिल किया गया है. दिग्विजय सिंह से साथ इस समिति में पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश शामिल हैं.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन समितियों का गठन किया है, जो विदेश, राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक मामलों को लेकर नीतियों और मुद्दों पर विचार कर उन्हें सूचित करेंगे.