ETV Bharat / state

गोमाता को लेकर दिग्विजय सिंह ने दिया विवादित बयान, ग्रुप बी के राज्यों में टॉप पर मध्य प्रदेश, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp news
एमपी न्यूज
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 7:00 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. विश्व संगीत पांच दिवसीय तानसेन समारोह का आगाज, छह देशों की विश्व विख्यात संगीतकार देंगे प्रस्तुति

ग्वालियर में आज यानी शनिवार से विश्व तानसेन समारोह का आरंभ होगा. (World Music Tansen Festival) इस साल यह समारोह 5 दिन चलेगा. इसमें 6 देशों के 48 फनकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसमें ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, स्पेन, रशिया और इजराइल देश के कलाकार शामिल हैं. रविवार को इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.किसानों की आत्महत्या पर राजनीति नहीं करें महाराष्ट्र सरकार, चिंतन कर निकाले समाधान- नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की मृत्यु पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाती है. राज्य सरकारों से अपील है कि उन्हें अपनी स्कीम की समीक्षा करें. (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar statement) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. सावरकर ने किताब में लिखा गौमांस खाने में खराबी नहीं और गाय हमारी माता नहीं - दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

भोपाल में कांग्रेस के जन जागरण अभियान (Congress jan jagaran abhiyaan in Bhopal) में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने RSS, BJP और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. यही नहीं दिग्विजय ने हिंदू और हिन्दुत्व को लेकर भी विवादित बयान दिया (Digvijay Singh on hindu Hindutva). उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि गौमांस खाने में कोई खराबी नहीं और मल में लोटने वाली गाय हमारी माता कैसे हो सकती है. यहां पढ़ें खबर

3. GGI INDEX 2021 ग्रुप बी के राज्यों में टॉप पर मध्य प्रदेश, कृषि संबंधित सेक्टर में दिखाई जबरदस्त ग्रोथ

(good governance index 2021)गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) 2020-21 की लिस्ट जारी की. लिस्ट में गुजरात पहले स्थान पर, महाराष्ट्र दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी के राज्यों में एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान (Madhya Pradesh top in group b state) हासिल किया है. विस्तार से पढ़ें खबर

4. बेरोजगारी का आलम: चपरासी के 15 पद, आवेदन 11 हजार, LLB, BTech, MTech और PhD होल्डर भी शामिल

देश में बेरोजगारी का आलम देखना है, तो ग्वालियर हाईकोर्ट के बाहर लगी यह भिड़ देख सकते है. कोर्ट में चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर के 15 पदों पर भर्ती हो रही है. जिसमें 11 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. इन आवेदनकर्ताओं में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी होल्डर भी शामिल हैं. (PhD Holders Applied For Job of Peon) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

5. इंदौर में मेट्रो के 16 स्टेशनों का हुआ भूमिपूजन, सीएम का ऐलान मनेगा प्रदेश के हर शहर का बर्थडे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर (cm shivraj in indore) शहर को बड़ी सौगात देते हुए आज मेट्रो रेल लाइन (bhoomi pujan of metro station) का भूमिपूजन किया. सीएम ने यहां प्रदेश के सभी शहरों का जन्मदिन मानाए जाने का एलान भी किया. यहां पढ़ें खबर

6. OBC Reservation: SC के आदेश के बाद मैदान में शिवराज सरकार, जुटाई जा रही ओबीसी वोटर्स की जानकारी

OBC reservation in Panchayat elections: शिवराज सरकार ने प्रदेश के ओबीसी मतदाताओं के विषय में जानकारी जुटाने के लिए जिला प्रशासन को काम पर लगाया है.पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को लिखे गए पत्र में पंचायती इकाईवार पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने के लिए निर्देशित किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

7. आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (minister prahlad patel on obc reservation in chhindwara) ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को पिछड़े वर्ग के नाम पर राजनीति कर उन्हें आग में नहीं झोंकना चाहिए. यहां पढ़ें खबर

8. सुशासन दिवस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम की आम नागरिकों को सौगात,ऑनलाइन एप्प से जानें 'कैसी ही आपकी पुलिस'

भोपाल में लागू हुई पुलिस आयुक्त प्रणाली (bhopal police commissioner system) के अंतर्गत बेहतर और जवाबदेह व्यवस्था का पालन करते हुए बनाई गईं दो योजनाओं को आज लागू किया गया. जिसमें भोपाल के नागरिकों को त्वरित और बेहतर सुविधा (started online services to better facilitate for citizens) तथा पुलिस में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

9. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन (vaccine for children) प्रारंभ होगा. 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी. यहां पढ़ें खबर

10. कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री (Yogi Adityanath ) ने एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान (Free tablet and smartphone distribution campaign ) के तहत शनिवार को 60 हजार स्मार्टफोन और टैबलेट दिए. इस अवसर पर योगी ने कहा, 'यह केवल स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं हैं, इसके साथ आपको फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं और कंटेंट भी फ्री में उपलब्ध होंगे.' यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

11. लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

लुधियाना के जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट मामले (blast in ludhiana court) पर पंजाब डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मीडिया को जानकारी दी. यहां पढ़ें खबर

12. शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे जबकि दो के बारे में पता नहीं चल सका है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

13. Whatsapp पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए एडमिन को नहीं जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए : कोर्ट

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच (Madurai Bench of Madras High Court ) ने कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp group) पर सदस्यों की विवादास्पद पोस्ट या अपमानजनक टिप्पणियों के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. जानिए क्या है पूरा मामला. यहां पढ़ें खबर

14. 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, भारत बायोटेक को मिली DCGI की मंजूरी

भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके Covaxin के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है. यहां पढ़ें खबर

15. पंजाब में आप की सरकार बनी तो हल करेंगे आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, वकीलों की समस्याएं: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल (Delhi cm and Aam Aadmi Party (AAP) leader Arvind Kejriwal) ने अमृतसर में कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी तो आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और वकीलों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

MUST READ

1. जिस भावांतर योजना को शिवराज ने किया बंद, उसी योजना को देश के देश के अर्थशास्त्रियों ने बताया सर्वोत्तम

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने 2017 में जिस भावांतर योजना का ढिंढोरा पीटा, और बाद में बंद कर दिया. लेकिन अब यही योजना देश के बड़े-बड़े इकोनॉमिस्ट्स को खूब रास आ रही है. इंडियन इकोनामी एसोसिएशन के अधिवेशन में आए अर्थशास्त्रियों ने भावांतर योजना को किसानों की आय बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन योजना करार दिया है. यहां पढ़ें खबर

2. एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त! 9.52 घंटे चली सदन की कार्यवाही, 12 मिनट में 5 विधेयक पास

मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली, चौथे दिन हंगामे के बीच सरकार ने 12 मिनट में पांच विधेयक पास करा लिया, जबकि आखिरी दिन लंच से पहले ही सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

EXCLUSIVE

1. 2024 तक देश के हर एक घर में पहुंचेगा नल से जल- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले प्रहलाद पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में फूड प्रोसेसिंग के लिए और जागरूकता लाने की जरूरत है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. अलविदा 2021: चंबल अंचल में आई बाढ़ ने मचाई थी तबाही, 10 हजार करोड़ का नुकसान, नहीं मिला मुआवजा

साल 2021 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है. इस साल में कई घटनाएं हुई जिसने हमें प्रभावित किया. कुछ घटनाओं ने हमें खुशियों से लबालब कर दिया, तो कुछ घटनाओं ने हमें अंदर तक झकझोर दिया. 2021 को अलविदा कहने और 2022 की शुरुआत करने से पहले बिते साल के कुछ पहलुओं को याद करते है...

3. Face To Face: किन्नर के महामंडलेश्वर बनने की कहानी, हिमांगी सखी से जानें- कैसे मां कामाख्या जबलपुर पधारीं

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी देश की पहली थर्ड जेंडर धर्माचार्य हैं जिन्हे ये उपाधी मिली है. किन्नर समाज ने जबलपुर में मां कामख्या का मंदिर बनवा रहा और ये जल्द ये शहर के प्रमुख मंदिरों में शुमार होगा. जानिए फेस टू फेस (Face to Face Kinnar Himangi Sakhi) में हिमांगी सखी से कि कैसे उनके दिमाग में मां को जबलपुर लाने का विचार आया. साथ ही मोदी सरकार से थर्ड जेंडर क्या उम्मीदें रखता है और किन्नर बोर्ड के गठन को लेकर केंद्र सरकार ने क्या भरोसा दिलाया है. यहां देखे इंटरव्यू

4. Face To Face: पर्यटन की पाठशाला में जानें एमपी सरकार के साल 2022 का सिलेबस ?

एमपी में 30 दिसंबर से मांडू महोत्सव शुरू होने जा रहा है, जो 5 दिनों तक चलेगा. इसके अलावा एमपी में पर्यटन को लेकर पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला से ईटीवी भारत संवाददाता ने (shekhar shukla exclusive interview with etv bharat) खास बातचीत की.

SPECIAL

1. वादों में अटल! सीएम की घोषणा के बाद भी अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee birth anniversary) है, सीएम से लेकर पीएम और राष्ट्रपति सब उन्हें याद कर रहे हैं, पर उनकी यादों को सहेजने वाला स्मारक (formation of Atal Memorial pending till now) अब तक धूल फांक रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

VIDEO

1. सांसद प्रज्ञा की बल्लेबाजी: कांग्रेस ने कसा तंज- साध्वी पर तो विश्व के वैज्ञानिकों को शोध करना चाहिए

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने इस बार बल्लेबाजी में हाथ आजमाया है. (MP Pragya Thakur played cricket) प्रज्ञा ठाकुर को बल्लेबाजी करता देख कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंची थी. इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बल्लेबाजी की. क्रिकेट मैच उद्घाटन कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह मुख्य अतिथि थीं, इस दौरान वे जोश में आ गई और हाथ में बल्ला थाम लिया. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

2. Video: यह देखिए मुख्यमंत्री का डांस, जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के साथ तीर कमान लेकर थिरके सीएम शिवराज

आम जनता के बीच मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan dances with tribal children) आज फिर आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के बीच जमकर नाचते और तीर कमान लेकर थिरकते नजर आए. दरअसल शनिवार को राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया था. इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज इस कार्यक्रम में भी पहुंच गए. इस दौरान सीएम ने जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और कई घोषणा भी की. यहां देखें वीडियो

3. Video: पुलिस ने नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, ढाई घंटे समझाने के बाद नीचे उतरा

निशातपुरा थाना क्षेत्र में मलखान राजपूत नामक युवक पड़ोसियों से विवाद के चलते पीवीजीएम कॉलेज के पास बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया. (Youth Climbed on Mobile Tower in Bhopal) तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पुलिस नीचे उतारने के लिए मना पाई. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले युवक का पड़ोसियों से विवाद हुआ था. पड़ोसियों ने मलखान राजपूत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शनिवार को जब पुलिस ने युवक को थाने में बुलाया तो वह टावर पर चढ़ गया. देखें वीडियो

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. विश्व संगीत पांच दिवसीय तानसेन समारोह का आगाज, छह देशों की विश्व विख्यात संगीतकार देंगे प्रस्तुति

ग्वालियर में आज यानी शनिवार से विश्व तानसेन समारोह का आरंभ होगा. (World Music Tansen Festival) इस साल यह समारोह 5 दिन चलेगा. इसमें 6 देशों के 48 फनकार अपनी प्रस्तुति देंगे. जिसमें ब्राजील, फ्रांस, अर्जेंटीना, स्पेन, रशिया और इजराइल देश के कलाकार शामिल हैं. रविवार को इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1.किसानों की आत्महत्या पर राजनीति नहीं करें महाराष्ट्र सरकार, चिंतन कर निकाले समाधान- नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को किसानों की मृत्यु पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. केंद्र सरकार योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाती है. राज्य सरकारों से अपील है कि उन्हें अपनी स्कीम की समीक्षा करें. (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar statement) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. सावरकर ने किताब में लिखा गौमांस खाने में खराबी नहीं और गाय हमारी माता नहीं - दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

भोपाल में कांग्रेस के जन जागरण अभियान (Congress jan jagaran abhiyaan in Bhopal) में कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने RSS, BJP और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. यही नहीं दिग्विजय ने हिंदू और हिन्दुत्व को लेकर भी विवादित बयान दिया (Digvijay Singh on hindu Hindutva). उन्होंने कहा कि वीर सावरकर ने तो किताब में लिखा है कि गौमांस खाने में कोई खराबी नहीं और मल में लोटने वाली गाय हमारी माता कैसे हो सकती है. यहां पढ़ें खबर

3. GGI INDEX 2021 ग्रुप बी के राज्यों में टॉप पर मध्य प्रदेश, कृषि संबंधित सेक्टर में दिखाई जबरदस्त ग्रोथ

(good governance index 2021)गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) 2020-21 की लिस्ट जारी की. लिस्ट में गुजरात पहले स्थान पर, महाराष्ट्र दूसरे और गोवा तीसरे स्थान पर है. वहीं ग्रुप बी के राज्यों में एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान (Madhya Pradesh top in group b state) हासिल किया है. विस्तार से पढ़ें खबर

4. बेरोजगारी का आलम: चपरासी के 15 पद, आवेदन 11 हजार, LLB, BTech, MTech और PhD होल्डर भी शामिल

देश में बेरोजगारी का आलम देखना है, तो ग्वालियर हाईकोर्ट के बाहर लगी यह भिड़ देख सकते है. कोर्ट में चपरासी, ड्राइवर, वॉचमैन, माली, स्वीपर के 15 पदों पर भर्ती हो रही है. जिसमें 11 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. इन आवेदनकर्ताओं में ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी होल्डर भी शामिल हैं. (PhD Holders Applied For Job of Peon) यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

5. इंदौर में मेट्रो के 16 स्टेशनों का हुआ भूमिपूजन, सीएम का ऐलान मनेगा प्रदेश के हर शहर का बर्थडे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर (cm shivraj in indore) शहर को बड़ी सौगात देते हुए आज मेट्रो रेल लाइन (bhoomi pujan of metro station) का भूमिपूजन किया. सीएम ने यहां प्रदेश के सभी शहरों का जन्मदिन मानाए जाने का एलान भी किया. यहां पढ़ें खबर

6. OBC Reservation: SC के आदेश के बाद मैदान में शिवराज सरकार, जुटाई जा रही ओबीसी वोटर्स की जानकारी

OBC reservation in Panchayat elections: शिवराज सरकार ने प्रदेश के ओबीसी मतदाताओं के विषय में जानकारी जुटाने के लिए जिला प्रशासन को काम पर लगाया है.पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा सभी कलेक्टरों को लिखे गए पत्र में पंचायती इकाईवार पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की जानकारी एकत्र करने के लिए निर्देशित किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

7. आरक्षण के नाम पर पिछड़ों को आग में न झोके बीजेपी-कांग्रेसः केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

छिंदवाड़ा में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल (minister prahlad patel on obc reservation in chhindwara) ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों को ही आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को पिछड़े वर्ग के नाम पर राजनीति कर उन्हें आग में नहीं झोंकना चाहिए. यहां पढ़ें खबर

8. सुशासन दिवस पर भोपाल पुलिस कमिश्नर सिस्टम की आम नागरिकों को सौगात,ऑनलाइन एप्प से जानें 'कैसी ही आपकी पुलिस'

भोपाल में लागू हुई पुलिस आयुक्त प्रणाली (bhopal police commissioner system) के अंतर्गत बेहतर और जवाबदेह व्यवस्था का पालन करते हुए बनाई गईं दो योजनाओं को आज लागू किया गया. जिसमें भोपाल के नागरिकों को त्वरित और बेहतर सुविधा (started online services to better facilitate for citizens) तथा पुलिस में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

9. 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को टीका, फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को बूस्टर डोज : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के बच्चों के लिए देश में वैक्सीनेशन (vaccine for children) प्रारंभ होगा. 3 जनवरी 2022 सोमवार से इसकी शुरुआत की जाएगी. यहां पढ़ें खबर

10. कोविड टीके का विरोध करने वाले 'टायर्ड' और 'रिटायर्ड' हैं : योगी आदित्यनाथ

विधानसभा चुनाव से पहले मुख्‍यमंत्री (Yogi Adityanath ) ने एक करोड़ विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण अभियान (Free tablet and smartphone distribution campaign ) के तहत शनिवार को 60 हजार स्मार्टफोन और टैबलेट दिए. इस अवसर पर योगी ने कहा, 'यह केवल स्मार्टफोन और टैबलेट नहीं हैं, इसके साथ आपको फ्री में डिजिटल एक्सेस की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं और कंटेंट भी फ्री में उपलब्ध होंगे.' यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

11. लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP

लुधियाना के जिला अदालत परिसर में 23 दिसंबर को हुए विस्फोट मामले (blast in ludhiana court) पर पंजाब डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय मीडिया को जानकारी दी. यहां पढ़ें खबर

12. शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. मारे गए आतंकवादियों में दो आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे जबकि दो के बारे में पता नहीं चल सका है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

13. Whatsapp पर विवादास्पद टिप्पणियों के लिए एडमिन को नहीं जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए : कोर्ट

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै बेंच (Madurai Bench of Madras High Court ) ने कहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp group) पर सदस्यों की विवादास्पद पोस्ट या अपमानजनक टिप्पणियों के लिए ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. जानिए क्या है पूरा मामला. यहां पढ़ें खबर

14. 12 से 18 साल के बच्चों को लगेगी Covaxin, भारत बायोटेक को मिली DCGI की मंजूरी

भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अपने टीके Covaxin के आपातकालीन उपयोग के लिए DCGI से मंजूरी मिल गई है. यहां पढ़ें खबर

15. पंजाब में आप की सरकार बनी तो हल करेंगे आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं, वकीलों की समस्याएं: केजरीवाल

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल (Delhi cm and Aam Aadmi Party (AAP) leader Arvind Kejriwal) ने अमृतसर में कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी तो आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और वकीलों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

MUST READ

1. जिस भावांतर योजना को शिवराज ने किया बंद, उसी योजना को देश के देश के अर्थशास्त्रियों ने बताया सर्वोत्तम

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने 2017 में जिस भावांतर योजना का ढिंढोरा पीटा, और बाद में बंद कर दिया. लेकिन अब यही योजना देश के बड़े-बड़े इकोनॉमिस्ट्स को खूब रास आ रही है. इंडियन इकोनामी एसोसिएशन के अधिवेशन में आए अर्थशास्त्रियों ने भावांतर योजना को किसानों की आय बढ़ाने के लिए सबसे बेहतरीन योजना करार दिया है. यहां पढ़ें खबर

2. एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त! 9.52 घंटे चली सदन की कार्यवाही, 12 मिनट में 5 विधेयक पास

मध्यप्रदेश विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र में कुल 9 घंटे 52 मिनट तक सदन की कार्यवाही (Proceedings Details of winter session MP Assembly) चली, चौथे दिन हंगामे के बीच सरकार ने 12 मिनट में पांच विधेयक पास करा लिया, जबकि आखिरी दिन लंच से पहले ही सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

EXCLUSIVE

1. 2024 तक देश के हर एक घर में पहुंचेगा नल से जल- ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले प्रहलाद पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों में फूड प्रोसेसिंग के लिए और जागरूकता लाने की जरूरत है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. अलविदा 2021: चंबल अंचल में आई बाढ़ ने मचाई थी तबाही, 10 हजार करोड़ का नुकसान, नहीं मिला मुआवजा

साल 2021 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे है. इस साल में कई घटनाएं हुई जिसने हमें प्रभावित किया. कुछ घटनाओं ने हमें खुशियों से लबालब कर दिया, तो कुछ घटनाओं ने हमें अंदर तक झकझोर दिया. 2021 को अलविदा कहने और 2022 की शुरुआत करने से पहले बिते साल के कुछ पहलुओं को याद करते है...

3. Face To Face: किन्नर के महामंडलेश्वर बनने की कहानी, हिमांगी सखी से जानें- कैसे मां कामाख्या जबलपुर पधारीं

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी देश की पहली थर्ड जेंडर धर्माचार्य हैं जिन्हे ये उपाधी मिली है. किन्नर समाज ने जबलपुर में मां कामख्या का मंदिर बनवा रहा और ये जल्द ये शहर के प्रमुख मंदिरों में शुमार होगा. जानिए फेस टू फेस (Face to Face Kinnar Himangi Sakhi) में हिमांगी सखी से कि कैसे उनके दिमाग में मां को जबलपुर लाने का विचार आया. साथ ही मोदी सरकार से थर्ड जेंडर क्या उम्मीदें रखता है और किन्नर बोर्ड के गठन को लेकर केंद्र सरकार ने क्या भरोसा दिलाया है. यहां देखे इंटरव्यू

4. Face To Face: पर्यटन की पाठशाला में जानें एमपी सरकार के साल 2022 का सिलेबस ?

एमपी में 30 दिसंबर से मांडू महोत्सव शुरू होने जा रहा है, जो 5 दिनों तक चलेगा. इसके अलावा एमपी में पर्यटन को लेकर पर्यटन विभाग के पीएस शिव शेखर शुक्ला से ईटीवी भारत संवाददाता ने (shekhar shukla exclusive interview with etv bharat) खास बातचीत की.

SPECIAL

1. वादों में अटल! सीएम की घोषणा के बाद भी अब तक फाइलों में घूम रहा 'अटल स्मारक', नहीं बंधी 'न्यास की गठरी'

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज जयंती (Bharat Ratna Atal Bihari Vajpayee birth anniversary) है, सीएम से लेकर पीएम और राष्ट्रपति सब उन्हें याद कर रहे हैं, पर उनकी यादों को सहेजने वाला स्मारक (formation of Atal Memorial pending till now) अब तक धूल फांक रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

VIDEO

1. सांसद प्रज्ञा की बल्लेबाजी: कांग्रेस ने कसा तंज- साध्वी पर तो विश्व के वैज्ञानिकों को शोध करना चाहिए

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने इस बार बल्लेबाजी में हाथ आजमाया है. (MP Pragya Thakur played cricket) प्रज्ञा ठाकुर को बल्लेबाजी करता देख कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. दरअसल सांसद प्रज्ञा ठाकुर भोपाल में आयोजित एक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंची थी. इस मौके पर साध्वी प्रज्ञा सिंह ने बल्लेबाजी की. क्रिकेट मैच उद्घाटन कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह मुख्य अतिथि थीं, इस दौरान वे जोश में आ गई और हाथ में बल्ला थाम लिया. यहां क्लिक कर देखें वीडियो

2. Video: यह देखिए मुख्यमंत्री का डांस, जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के साथ तीर कमान लेकर थिरके सीएम शिवराज

आम जनता के बीच मामा कहे जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan dances with tribal children) आज फिर आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के बीच जमकर नाचते और तीर कमान लेकर थिरकते नजर आए. दरअसल शनिवार को राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया था. इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज इस कार्यक्रम में भी पहुंच गए. इस दौरान सीएम ने जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और कई घोषणा भी की. यहां देखें वीडियो

3. Video: पुलिस ने नाराज युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, ढाई घंटे समझाने के बाद नीचे उतरा

निशातपुरा थाना क्षेत्र में मलखान राजपूत नामक युवक पड़ोसियों से विवाद के चलते पीवीजीएम कॉलेज के पास बने मोबाइल टावर पर चढ़ गया. (Youth Climbed on Mobile Tower in Bhopal) तकरीबन ढाई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पुलिस नीचे उतारने के लिए मना पाई. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले युवक का पड़ोसियों से विवाद हुआ था. पड़ोसियों ने मलखान राजपूत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शनिवार को जब पुलिस ने युवक को थाने में बुलाया तो वह टावर पर चढ़ गया. देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.