भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मोतीलाल वोरा का आज इलाज के दौरान निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि 'ईश्वर उनके परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'
24 घंटे काम करते थे मोतिलाल वोरा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोतीलाल वोरा को याद करते हुए कहा कि 'मेरा मोतीलाल वोरा से पिछले 50 सालों से परिचय था. वह बहुत ही मेहनती व्यक्ति थे. 24-24 घंटे काम किया करते थे. आईसीसी में भी कोषाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने नियमित रूप से काम किया था. उनके दरवाजे हमेशा से ही सभी के लिए खुले रहे थे. ऐसे व्यक्ति का जाना निश्चित तौर पर एक अपूरणीय क्षति है.'
विधानसभा कार्यवाही के संचालन की उनसे सीखी बारीकियां
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'जब मैं पहली बार विधायक बना, तो हम दोनों विधायक विश्राम गृह में एक साथ रहते थे. इस दौरान मैंने मोतीलाल वोरा से विधानसभा की कार्यवाही के संचालन की बारीकियां सीखी. इसके अलावा हम दोनों ने मध्यप्रदेश में कई सालों तक साथ काम किया. जब मोतीलाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने, तब मुझे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था और हमने साथ मिलकर काम किया.'