ETV Bharat / state

अजब MP में गजब Vaccination: मरने वालों का भी टीकाकरण ! 13 साल के बच्चे को भी आया मैसेज

21 जून भोपाल में शुरू हुए वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत टीला जमालपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत को फोन पर ही वैक्सीन भी लगा दी और वैक्सीनेटेड का मैसेज भी आ गया. हांलाकि 21 जून से शुरू हुए अभियान के तहत सिर्फ 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों टीका लगवाना था. कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए वैक्सीनेशन की नौटंकी की गई है. मध्य प्रदेश में मरने वालों को भी वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट आ रहा है.

Vaccination in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 3:40 PM IST

भोपाल। पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत हुई थी. इस अभियान के पहले दिन मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा टीके लगाकर देश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड बनाया था. मध्य प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड बना कर देशभर में वाहवाही तो बटोर ली, लेकिन अब सरकार के रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ लोगों की शिकायत है कि बिना वैक्सीन लगवाए उनके नंबर पर वैक्सीन लगवाए जाने का मैसेज आ रहे हैं. यहां तक की मृतकों के नाम पर भी उनके परिजनों को टीकाकरण के मैसेज आ गए. वहीं टीला जमालपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत डांगरे को भी वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया. जबकि अभी 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के नियम ही नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए वैक्सीनेशन की नौटंकी की गई है. मध्य प्रदेश में मरने वालों को भी वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट आ रहा है.

13 year old child vaccination certificate
13 साल के बच्चे का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
  • वेदांत की उम्र बताई 56 साल

भोपाल के टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत 21 जून को टीका लगने का मैसेज आ गया. सरकार कह रही है कि अभी केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगेगा, लेकिन वेदांत के नाम पर वैक्सीन लगने का मैसेज आया है. वेदांत के पिता रजत डांगरे ने बताया क‍ि 21 को शाम को 7 बजे मैसेज आया है कि वैक्सीन लग गई है, वेदांत सिर्फ 13 साल का है उसे वैक्सीन लगी नहीं फिर भी मैसेज आ गया. एक और चमत्कार ये हुआ कि वैक्सीनेशन के इस मैसेज में वेदांत 56 साल का हो चुका हैं. वेदांत डांगरे ने बताया क‍ि मैं 13 साल का हूं, जो लिंक द‍िया था जब मैसेज में पापा ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो मेरे ही डॉक्यूमेंट लगे थे बस मुझे 56 साल का बना दिया था.

MP में लोकतांत्रिक सरकार या लोकतंत्र कुचलने वाला गिरोह- दिग्विजय सिंह

  • मरने वालों को भी लग रही वैक्सीन

भोपाल में कई इलाकों में उन लोगों को भी वैक्सीन लगने के मैसेज आ गए जिनकी मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन महाअभियान में इस तरह की लापरवाही सरकार के वैक्सीनेशन के आंकडों पर शक पैदा करता है.

  • धन्यवाद मोदी जी - धन्यवाद शिवराज जी….?

    प्रदेश में एक दिन का वैक्सीन महाअभियान ,रिकोर्ड के बड़े- बड़े दावे और अब स्थिति ज़ीरो…?

    प्रदेश में वैक्सीन की कमी से आज से दो दिन सत्र नही , प्रदेश के इंदौर,भोपाल व कई शहरों में पिछले तीन दिन से वैक्सीन की भारी कमी,लोग लोग भटक रहे है ? pic.twitter.com/aUogkAl07t

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस ने कहा- वैक्सीनेशन पीआर नौटंकी, बीजेपी ने कहा- जांच करवाएंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले म चर्चा में कहा- 'हम इसकी जांच कराएंगे.' हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा- "हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. 13 साल के बच्चे और एक मृत व्यक्ति को टीका लगाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा हा है. यह वैक्सीन रिकॉर्ड एक पीआर नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं है."

  • वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान टीकाकरण की स्थिति
तारीखआंकड़ा
21 जून17 लाख 42 हजार
23 जून11 लाख 43 हजार
24 जून 7 लाख 5 हजार
26 जून9 लाख 64 हजार

भोपाल। पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरूआत हुई थी. इस अभियान के पहले दिन मध्य प्रदेश ने सबसे ज्यादा टीके लगाकर देश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने का रिकॉर्ड बनाया था. मध्य प्रदेश सरकार ने रिकॉर्ड बना कर देशभर में वाहवाही तो बटोर ली, लेकिन अब सरकार के रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण की पोल खुलती नजर आ रही है. कुछ लोगों की शिकायत है कि बिना वैक्सीन लगवाए उनके नंबर पर वैक्सीन लगवाए जाने का मैसेज आ रहे हैं. यहां तक की मृतकों के नाम पर भी उनके परिजनों को टीकाकरण के मैसेज आ गए. वहीं टीला जमालपुरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत डांगरे को भी वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया. जबकि अभी 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के नियम ही नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाए है कि रिकॉर्ड बनाने के लिए वैक्सीनेशन की नौटंकी की गई है. मध्य प्रदेश में मरने वालों को भी वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट आ रहा है.

13 year old child vaccination certificate
13 साल के बच्चे का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
  • वेदांत की उम्र बताई 56 साल

भोपाल के टीला जमालपुरा की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 13 साल के वेदांत 21 जून को टीका लगने का मैसेज आ गया. सरकार कह रही है कि अभी केवल 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही टीका लगेगा, लेकिन वेदांत के नाम पर वैक्सीन लगने का मैसेज आया है. वेदांत के पिता रजत डांगरे ने बताया क‍ि 21 को शाम को 7 बजे मैसेज आया है कि वैक्सीन लग गई है, वेदांत सिर्फ 13 साल का है उसे वैक्सीन लगी नहीं फिर भी मैसेज आ गया. एक और चमत्कार ये हुआ कि वैक्सीनेशन के इस मैसेज में वेदांत 56 साल का हो चुका हैं. वेदांत डांगरे ने बताया क‍ि मैं 13 साल का हूं, जो लिंक द‍िया था जब मैसेज में पापा ने सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो मेरे ही डॉक्यूमेंट लगे थे बस मुझे 56 साल का बना दिया था.

MP में लोकतांत्रिक सरकार या लोकतंत्र कुचलने वाला गिरोह- दिग्विजय सिंह

  • मरने वालों को भी लग रही वैक्सीन

भोपाल में कई इलाकों में उन लोगों को भी वैक्सीन लगने के मैसेज आ गए जिनकी मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन महाअभियान में इस तरह की लापरवाही सरकार के वैक्सीनेशन के आंकडों पर शक पैदा करता है.

  • धन्यवाद मोदी जी - धन्यवाद शिवराज जी….?

    प्रदेश में एक दिन का वैक्सीन महाअभियान ,रिकोर्ड के बड़े- बड़े दावे और अब स्थिति ज़ीरो…?

    प्रदेश में वैक्सीन की कमी से आज से दो दिन सत्र नही , प्रदेश के इंदौर,भोपाल व कई शहरों में पिछले तीन दिन से वैक्सीन की भारी कमी,लोग लोग भटक रहे है ? pic.twitter.com/aUogkAl07t

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कांग्रेस ने कहा- वैक्सीनेशन पीआर नौटंकी, बीजेपी ने कहा- जांच करवाएंगे

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले म चर्चा में कहा- 'हम इसकी जांच कराएंगे.' हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने कहा- "हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं. 13 साल के बच्चे और एक मृत व्यक्ति को टीका लगाने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा हा है. यह वैक्सीन रिकॉर्ड एक पीआर नौटंकी के अलावा और कुछ नहीं है."

  • वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान टीकाकरण की स्थिति
तारीखआंकड़ा
21 जून17 लाख 42 हजार
23 जून11 लाख 43 हजार
24 जून 7 लाख 5 हजार
26 जून9 लाख 64 हजार
Last Updated : Jun 30, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.