ETV Bharat / state

Dhanters 2022: धनतेरस पर खरीदें नया पर्स, होंगे ये फायदे, इन उपायों से घर में आएगी समृद्धि - diwali 2022

अगर आप नया पर्स खरीदना चाह रहे हैं तो धनतेरस से बढ़िया मौका कोई नहीं होगा. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन किए गए खास उपाय आपको मालामाल बना सकते हैं. जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग शुभ होगा. dhanters 2022, new purse on dhanteras, purse vastu tips on dhanters, zodiac signs necessary measures

Dhanters 2022
धनतेरस पर खरीदें नया पर्स
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:06 PM IST

भोपाल। दीपावली से पहले पड़ने वाले धनतेरस का बहुत महत्व है. धनतेरस के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन किए गए खास उपाय आपको मालामाल बना सकते हैं. आप भी सालभर मालामाल रहना चाहते हैं तो कुछ खास उपाय आपको दीयों और पर्स से संबंधित धनतेरस पर करना जरूरी है, जो आपको मालामाल बना सकते हैं.(dhanters 2022) (new purse on dhanteras) (purse vastu tips on dhanters) (zodiac signs necessary measures)

धनतेरस पर खरीदें नया पर्स: अगर आप नया पर्स खरीदना चाहते हैं तो धनतेरस का दिन बहुत अच्छा होता है. इस दिन नया पर्स या बैग खरीदते हैं, तो इसमें क्रिस्टल, श्री यंत्र, गोमती चक्र, कौड़ी, हल्दी की गांठ, पिरामिड, लाल रंग का कपड़ा, लाल लिफाफे में अपनी विश लिखें. फिर इसे रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें.

राशि का रखें खास ख्याल: धनतेरस पर अगर आप राशि अनुसार रंग के पर्स खरीदते हैं तो आपकी प्रार्थना पूरी होेने में मदद करता है. मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वाले जातकों को लाल, पीला, नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग लेना शुभ होता है, तो वहीं वृषभ, तुला, कर्क राशि वाले जातकों के लिए सफेद, सिल्वर, गोल्डन या आसमानी रंग का पर्स अच्‍छा रहेगा. इसके अलावा मकर और कुंभ राशि वालों के लिए नीले, काले या ग्रे कलर का वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए हरे रंग का पर्स खरीदना शुभ रहेगा.

ये उपाय बहुत जरूरी: ज्योतिष के अनुसार धनतेरस की रात से प्रतिदिन पांच दीपक जलाएं जाने चाहिए. जिसमें से दो दीपक घर के मुख्य द्वार पर, एक मां लक्ष्मी, एक भगवान कुबेर, एक इंद्र देव के नाम का दीपक जलाया जाना चाहिए. यह दीपक घी या तेल किसी भी चीज का हो सकता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी अपने पुत्रों के साथ हमेशा आप के घर में विराजती हैं.

Dhanteras 2022: जानें कब मनाया जाएगा धनतेरस, इस शुभ मुर्हूत पर करें पूजा और खरीददारी

किस राशि के लिए कौन सा रंग:

मेष व वृश्चिक-लाल व गुलाबी.

वृष व तुला- क्रीम व सफेद.

मिथुन व कन्या- हरा.

कर्क- सफेद.

सिंह- सतरंगी.

धनु व मीन- पीला व केसरिया.

मकर व कुंभ- नीला. (dhanters 2022) (new purse on dhanteras) (purse vastu tips on dhanters) (zodiac signs necessary measures)

भोपाल। दीपावली से पहले पड़ने वाले धनतेरस का बहुत महत्व है. धनतेरस के लिए कुछ ही दिन बचे हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक इस दिन किए गए खास उपाय आपको मालामाल बना सकते हैं. आप भी सालभर मालामाल रहना चाहते हैं तो कुछ खास उपाय आपको दीयों और पर्स से संबंधित धनतेरस पर करना जरूरी है, जो आपको मालामाल बना सकते हैं.(dhanters 2022) (new purse on dhanteras) (purse vastu tips on dhanters) (zodiac signs necessary measures)

धनतेरस पर खरीदें नया पर्स: अगर आप नया पर्स खरीदना चाहते हैं तो धनतेरस का दिन बहुत अच्छा होता है. इस दिन नया पर्स या बैग खरीदते हैं, तो इसमें क्रिस्टल, श्री यंत्र, गोमती चक्र, कौड़ी, हल्दी की गांठ, पिरामिड, लाल रंग का कपड़ा, लाल लिफाफे में अपनी विश लिखें. फिर इसे रेशमी धागे में गांठ लगा के पर्स में रख लें.

राशि का रखें खास ख्याल: धनतेरस पर अगर आप राशि अनुसार रंग के पर्स खरीदते हैं तो आपकी प्रार्थना पूरी होेने में मदद करता है. मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु राशि वाले जातकों को लाल, पीला, नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग लेना शुभ होता है, तो वहीं वृषभ, तुला, कर्क राशि वाले जातकों के लिए सफेद, सिल्वर, गोल्डन या आसमानी रंग का पर्स अच्‍छा रहेगा. इसके अलावा मकर और कुंभ राशि वालों के लिए नीले, काले या ग्रे कलर का वहीं मिथुन और कन्या राशि के जातकों के लिए हरे रंग का पर्स खरीदना शुभ रहेगा.

ये उपाय बहुत जरूरी: ज्योतिष के अनुसार धनतेरस की रात से प्रतिदिन पांच दीपक जलाएं जाने चाहिए. जिसमें से दो दीपक घर के मुख्य द्वार पर, एक मां लक्ष्मी, एक भगवान कुबेर, एक इंद्र देव के नाम का दीपक जलाया जाना चाहिए. यह दीपक घी या तेल किसी भी चीज का हो सकता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो मां लक्ष्मी अपने पुत्रों के साथ हमेशा आप के घर में विराजती हैं.

Dhanteras 2022: जानें कब मनाया जाएगा धनतेरस, इस शुभ मुर्हूत पर करें पूजा और खरीददारी

किस राशि के लिए कौन सा रंग:

मेष व वृश्चिक-लाल व गुलाबी.

वृष व तुला- क्रीम व सफेद.

मिथुन व कन्या- हरा.

कर्क- सफेद.

सिंह- सतरंगी.

धनु व मीन- पीला व केसरिया.

मकर व कुंभ- नीला. (dhanters 2022) (new purse on dhanteras) (purse vastu tips on dhanters) (zodiac signs necessary measures)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.