भोपाल। जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए कि कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलने के बचाव के लिए भीड़ एक जगह एकत्रित ना हो, लेकिन हैरानी की बात ये है कि नगर निगम के अधिकारियों ने उस आदेश का अर्थ कुछ और निकाला और एक अदूरदर्शी फरमान निकालकर सुल्तानिया जनाना अस्पताल के सामने आश्रय स्थल यानी रैन बसेरा यादगार शाहजहानी पार्क भोपाल को आगामी आदेश तक बंद कर दिया.
अब यहां गरीब असहाय लोगों के लिए सोने के लिए कोई स्थान नहीं है. इन्हें गुपचुप तरीके से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते लाइन लगवाकर कंबल दिए जा रहे हैं. साथ ही फुटपाथ पर सोने को मजबूर किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है.