भोपाल। राजधानी भोपाल में भारी बारिश के बाद अब शहर में मौसमी बीमारियों ने भी पैर पसारना शुरू कर दिया है डेंगू का तो आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. शहर में एक दिन में डेंगू के 11 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, सितंबर महीने में अब तक 200 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. पूरे साल की बात की जाए तो अब तक 330 डेंगू के मरीज पॉजिटिव मिले है. पिछले साल जनवरी से सितंबर तक सिर्फ 150 मरीज ही डेंगू के मिले थे. जिसे देखते हुए प्रशासन सख्त हैं और डेंगू का लार्वा मिलने पर 200 से 500 रूपये तक का जुर्माना लगाने का फैला किया हैं
वहीं डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने सख्त निर्देश भी दिए है. कलेक्टर तरुण कुमार पिथोड़े ने तमाम स्कूलों के बच्चों को फुल बाह के ड्रेस के साथ ही अब जहां भी लार्वा मिलता है तो वहां पर 500 रूपये तक के जुर्माने की कार्रवाई के निर्देश दिए है. साथ ही कलेक्टर ने बताया कि नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए है कि जहां पर भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वहां पर पहुँचकर जांच की जाए.
लेकिन इन सबके बावजूद भी सवाल यह है कि डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है जो काफी चिंताजनक है.