भोपाल। राजधानी के संत हिरदाराम नगर में कॉलेज के छात्रों ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को नेशनल कमीशन ऑफ इंडियन सिस्टम मेडिसिन बिल में शामिल कराने की मांग की. इसके लिए उन्होंने सत्यागृह के तहत उपवास के साथ ही मौन भी रखा. प्रदर्शन में संत हिरदाराम कॉलेज की छात्राओं के साथ ही योगिक साइंसेस भोपाल और आरोग्य केंद्र के चिकित्सकों के साथ ही शिक्षक भी शामिल हुए.
प्रदर्शन में संत हिरदाराम कॉलेज की छात्राओं के साथ ही योगिक साइंसेस भोपाल और आरोग्य केंद्र के चिकित्सकों के साथ ही शिक्षक भी शामिल हुए. कॉलेज के प्राचार्य हिमांशु शर्मा ने बताया कि बिल में आयुर्वेदिक यूनानी पद्धतियों को शामिल किया गया है, लेकिन योग और प्राकृतिक चिकित्सा को शामिल नहीं किया गया, जबकि प्राकृतिक चिकित्सा आज तेजी से लोकप्रिय हो रही है.
प्राचार्य हिमांशु शर्मा ने बताया कि मोटापा, शुगर, हड्डी, रोग जैसी चिकित्सा काफी कारगर है. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी योग और प्राकृतिक चिकित्सा लोकप्रिय है. हाथों में तख्ती पोस्टर ओर पेपर लिए कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज परिसर में ही शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.