भोपाल। नजीराबाद क्षेत्र में नदी में बहे एक युवक का दो दिन बाद घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर शव बरामद हो गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक युवक एक सितंबर की शाम को नहाने के लिए नदी गया था, तभी गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया.
जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो वो घटना वाले दिन नहीं मिला. इस दौरान पुलिस ने अंधेरा होने के कारण अपना रेस्क्यू अभियान को रोक दिया.
थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के मुताबिक ग्राम सुमेर के रहने वाला प्रकाश केवट एक सितंबर की शाम करीब पांच बजे गांव के पास पार्वती नदी में नहाने के लिए पहुंचा था. वो अच्छा तैराक भी था, लेकिन नदी में तेज बहाव के कारण वह पानी में बह गया.
सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन रात होने के कारण कुछ पता नहीं चल पाया, वहीं अगले दिन भोपाल से गोताखोरों को बुलाकर नदी में उसे तलाशा गया, लेकिन युवक नहीं मिला.
गुरुवार को घटनास्थल से करीब देढ़ किलोमीटर दूर ग्राम बांदीखेड़ी स्थित स्टाप डेम के पास प्रकाश का शव नदी किनारे किसी चीज में फंसा मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.