भोपाल। परवलिया थाना इलाके एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिली है. मुबारकपुर गांव के हनुमान मंदिर के पीछे नाले में महिला की लाश पड़ी मिली. बताया जा रहा है कि करीब दो दिन से लाश नाले में पड़ी थी, जिससे उसमें कीड़े भी पड़ गए थे. मामले कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस आसपास के ग्रामीणों और घटनास्थल के पास काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ कर रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
शव मिलने से ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने महिला की हत्या की आशंका जताई है. मौके पर पहुंचे एएसपी दिनेश कुमार कौशल ने आसपास के ग्रामीणों और घटनास्थल के पास काम कर रहे, मजदूरों से पूछताछ करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी भी खंगालने के भी निर्देश दिए हैं. एएसपी ने जल्द ही आरोपी को पकड़ने की भी बात कहीं हैं. वहीं शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है.