भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि मृतक गिरवर लोधी को अध्यक्ष की दावेदारी न करने के लिए प्रताडित किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जनपद सदस्यों को खरीदने और दवाब बनाने की पूरी कोशिश की. यहां तक कि अब बीजेपी जीतकर आए कांग्रेस समर्थित जनपद अध्यक्षों को भी अपना बता रही है.
हमारे समर्थकों को बीजेपी बता रही अपना : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा जारी की गई जनपद अध्यक्षों की सूची में बीजेपी ने दावा किया है कि वे 121 जीते हैं, जबकि इनमें से कई जनपद अध्यक्ष तो कांग्रेस समर्थित रहे हैं. ऐसे कई अध्यक्षों को बीजेपी ने अपनी सूची में शामिल कर लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जनपद सदस्यों को प्रभावित करने के लिए बीजेपी ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. अपना अध्यक्ष बनाने के लिए बीजेपी ने सदस्यों पर जमकर दवाब डाला.
इतना प्रताड़ित किया कि मौत हो गई : केके मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्वाचन क्षेत्र दतिया के वार्ड 3 से गिरवर सिंह लोधी जनपद सदस्य निर्वाचित हुए थे. वे अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे थे. जनपद सदस्यों को डबरा में सुरक्षित तौर पर रखा गया था. गिरवर सिंह अध्यक्ष की दावेदारी न करें, इसलिए उन्हें इतना प्रताड़ित किया गया कि उनकी मौत हो गई. कांग्रेस ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. गृहमंत्री का क्षेत्र होने की वजह से इसकी जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से इसकी जांच कराई जाए.
दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे : जनपद अध्यक्षों को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने अपने समर्थिक अध्यक्षों की सूची जारी की. इसमें बीजेपी ने दावा किया कि बीजेपी के 121 अध्यक्ष जीते हैं, जबकि कांग्रेस का दावा है कि वे 89 पर जीते हैं, जबकि कुल 170 जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्षों का ही चयन हुआ है. (Datia Janpad President died) (Congress demanded high level inquiry)