भोपाल। पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के बीच गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है. देर शाम भोपाल और इंदौर में मौसम ने अचानक करवट ली. दिनभर बादल के बाद शाम तेज आंधी के साथ भोपाल में बारिश हुई. कहीं जगह ओले गिरने की भी सूचना है. दिन भर हल्के बादल शाम होते होते अचानक गहरा गए और देर रात 10 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
- राजस्थान में बने चक्रवात के कारण बरसे मेघ
मौसम विभाग में प्रदेश में सुबह ही बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. राजस्थान में बने चक्रवात के चलते मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिन तक यह बारिश ऐसे ही जारी रहेगी.
छिंदवाड़ा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, जिलेभर में जमकर बरसे मेघ
- तेज आंधी के साथ बारिश
मौसम विभाग ने चेतावनी के साथ इसका असर राजधानी भोपाल और इंदौर में देखने को मिला. दोनो जिलों के कई इलाकों में हल्की, तो कई इलाकों में तेज बारिश हुई. तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली. जो कि मौसम विभाग ने यहां पर लाइट थंडर स्टॉर्म की घोषणा की थी. जिसमें धूल, आंधी और हवाओं के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई थी. जिसमें भोपाल, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, शहडोल, सतना, रायसेन और पन्ना में इस तरह की मौसम बनने के आसार जताए थे.