भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद सरकार दावा कर रही है कि भीड़ नहीं जुटेगी, लेकिन शराब की दुकानों में लगी भीड़ को देखकर कहा जा सकता है कि कोरोना फिर से कहर मचा सकता है. भोपाल में चाहे विदेशी शराब की दुकानें हों या फिर देशी. सभी में भीड़ का नजारा और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठी चलानी पड़ रही हैं.
Activa पर घूमते हुए पकड़ा गया कोविड पेशेंट, आरोपी पर मामला दर्ज
भोपाल में शराब की दुकानें में भीड़ न हो इसके लिए सोशल डिस्टनसिंग का पालन कराने के लिये पुलिस को जिम्मा दिया गया है. पुलिस ने भी जमकर लठ्ठ घुमाये, लेकिन सरकार का कहना है कि दुकानें बंद नहीं करनी है लेकिन भीड़ को कंट्रोल किया जा सकता है. भोपाल में बाकी दुकाने 6 बजे बंद होने के निर्देश हैं लेकिन भोपाल में शराब दुकानें रात 11.30 तक खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं.