ETV Bharat / state

MP में माफिया राज का होगा सफाया, अपराध अनुसंधान विभाग ने मंगाई अपराधियों की लिस्ट - mp criminals action

भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पुलिस को सभी बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग के द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित भी किया गया है और उनसे जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों की लिस्ट मांगी गई है.

Police headquater
पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 1:01 PM IST

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को सभी बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम बैठक भी कर चुके हैं. सीएम के निर्देश के बाद अब प्रदेश के सभी भू माफिया और अन्य बड़े अपराधों में शामिल आरोपियों की कुंडली तैयार की जा रही है. इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित भी किया गया है और उनसे जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों की लिस्ट मांगी गई है.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में बता चुके हैं कि प्रदेश में अपराध को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. सरकार के द्वारा अब तक कई भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई है, लेकिन अभी भी कई भूमाफिया ऐसे हैं जो पुलिस के हाथों से बचे हुए हैं, लेकिन उपचुनाव से पहले ऐसे सभी अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

अपराध अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने यह पत्र उप पुलिस महा निरीक्षक जिला इंदौर, पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर, गुना, भिंड, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट ,सागर, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, होशंगाबाद, रायसेन ,बैतूल ,विदिशा एवं पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर को भेजकर अपराधियों की जानकारी मांगी गई है. साथ ही बताया गया है कि आप के जिलों में विभिन्न किस्म के संगठित अपराध माफिया सक्रिय होंगे. जो सुनिश्चित तरीके से एक गिरोह के रूप में कार्य करते हैं और जिले में सक्रिय निम्न सेल्स के संगठित अपराधियों की जानकारी तैयार कर जल्द भिजवाए जाए.

इसमें प्रमुख रूप से अवैध रेत का उत्खनन, रियल स्टेट और भू माफिया, फिरौती के लिए अपहरण करने वाले माफिया, अवैध हथियार रखने वाले आरोपी, ड्रग तस्करी करने वाले आरोपी, जुआ एवं सट्टा खिलाने वाले आरोपी, वेश्यावृत्ति, मानव तस्करी करने वाले आरोपी,अवैध वन कटाई करने वाले आरोपी, कोयला तस्करी करने वाले आरोपी, शिक्षा माफिया एवं अन्य किस्म के आर्थिक अपराध करने वाले समस्त आरोपियों की जानकारी मांगी गई है. हालांकि यह जानकारी 16 सितंबर तक मांगी गई थी, लेकिन अब तक संबंधित जिलों से जानकारी नहीं भेजे जाने के कारण एक बार फिर से यह दोबारा पत्र लिखा गया है .

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते अपराधों को कम करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को सभी बड़े अपराधियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ सीएम बैठक भी कर चुके हैं. सीएम के निर्देश के बाद अब प्रदेश के सभी भू माफिया और अन्य बड़े अपराधों में शामिल आरोपियों की कुंडली तैयार की जा रही है. इस संबंध में अपराध अनुसंधान विभाग ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित भी किया गया है और उनसे जल्द से जल्द इन सभी अपराधियों की लिस्ट मांगी गई है.

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले ही पुलिस के आला अधिकारियों को इस संबंध में बता चुके हैं कि प्रदेश में अपराध को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. सरकार के द्वारा अब तक कई भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की गई है, लेकिन अभी भी कई भूमाफिया ऐसे हैं जो पुलिस के हाथों से बचे हुए हैं, लेकिन उपचुनाव से पहले ऐसे सभी अपराधियों की लिस्ट तैयार की जा रही है.

अपराध अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने यह पत्र उप पुलिस महा निरीक्षक जिला इंदौर, पुलिस अधीक्षक जिला ग्वालियर, गुना, भिंड, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, जबलपुर, कटनी, सिवनी, बालाघाट ,सागर, छतरपुर, निवाड़ी, रीवा, होशंगाबाद, रायसेन ,बैतूल ,विदिशा एवं पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर को भेजकर अपराधियों की जानकारी मांगी गई है. साथ ही बताया गया है कि आप के जिलों में विभिन्न किस्म के संगठित अपराध माफिया सक्रिय होंगे. जो सुनिश्चित तरीके से एक गिरोह के रूप में कार्य करते हैं और जिले में सक्रिय निम्न सेल्स के संगठित अपराधियों की जानकारी तैयार कर जल्द भिजवाए जाए.

इसमें प्रमुख रूप से अवैध रेत का उत्खनन, रियल स्टेट और भू माफिया, फिरौती के लिए अपहरण करने वाले माफिया, अवैध हथियार रखने वाले आरोपी, ड्रग तस्करी करने वाले आरोपी, जुआ एवं सट्टा खिलाने वाले आरोपी, वेश्यावृत्ति, मानव तस्करी करने वाले आरोपी,अवैध वन कटाई करने वाले आरोपी, कोयला तस्करी करने वाले आरोपी, शिक्षा माफिया एवं अन्य किस्म के आर्थिक अपराध करने वाले समस्त आरोपियों की जानकारी मांगी गई है. हालांकि यह जानकारी 16 सितंबर तक मांगी गई थी, लेकिन अब तक संबंधित जिलों से जानकारी नहीं भेजे जाने के कारण एक बार फिर से यह दोबारा पत्र लिखा गया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.