ETV Bharat / state

राजधानी में पुलिस का 'क्राइम कंट्रोल प्लान', हर दिन थाने में हाजिरी लगाएंगे 250 से ज्यादा अपराधी - Bhopal Police

अनलॉक के बाद राजधानी भोपाल में बढ़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने तैयारी तेज कर दी है. पुलिस ने 250 ऐसे बदमाशों की लिस्ट तैयारी की है, जो हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं. इन सभी अपराधियों को दिन संबंधित थानों में पहुंचकर हाजिरी देनी होगी. पढ़िए पूरी खबर...

bhopal-police
राजधानी में पुलिस का 'क्राइम कंट्रोल प्लान'
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 8:05 PM IST

भोपाल। अनलॉक के बाद से ही राजधानी भोपाल में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए एक मुहिम छेड़ दी है. राजधानी की पुलिस भोपाल और आसपास के जिलों के गुंडे बदमाश और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची तैयार कर रही है. जिसमें 250 से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित किया गया है. इन सभी गुंडे बदमाशों को हर दिन संबंधित थानों में पहुंचकर हाजिरी भी देनी होगी. छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर ने तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

हर दिन थाने में हाजिरी लगाएंगे 250 से ज्यादा अपराधी

लिहाजा पुलिस ने अब अपराधों की रोकथाम के लिए नया तरीका खोज निकाला है. राजधानी पुलिस थाना स्तर पर गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर की सूची तैयार कर रही है. अब तक इस सूची में शहरभर के 250 से ज्यादा बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि उन्हें हर दिन संबंधित थानों में पहुंचकर हर हाल में हाजिरी लगाना है.

इसलिए तैयार की गई सूची

पुलिस ने भोपाल जिले के अलावा आसपास के जिलों के बदमाशों की भी फेहरिस्त तैयार की है. कई बार देखने में आया है कि, दूसरे जिलों के बदमाश भोपाल में आकर वारदात को अंजाम देते हैं और वापस अपने जिलों में चले जाते हैं और ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

bhopal
भोपाल

अनलॉक के बाद बढ़े अपराध के मामले

कोरोना संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान अपराधों के ग्राफ में जरूर कमी आई थी, लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ और बाजारों समेत शहर में चहल-पहल शुरू हुई उसके बाद से ही लगातार अपराध घटित हो रहे हैं.

Crime Control Plan of Bhopal Police
कंट्रोल रुम

डबल मर्डर जैसे गंभीर मामले आए सामने

आलम यह है कि महज शराब के रुपयों के लिए ही डबल मर्डर जैसा गंभीर अपराध भी राजधानी में सामने आया है. हालांकि अब पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए बदमाशों पर लगाम लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन इस कवायद से अपराधों पर कितना अंकुश लग सकेगा, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है.

Crime Control Plan of Bhopal Police
राजधानी में पुलिस का 'क्राइम कंट्रोल प्लान'

राजधानी के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर्स की सूची

  • जुबैर मौलाना- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी, मारपीट समेत वसूली के 50 से ज्यादा मामले दर्ज
  • मुख्तार मलिक- हाफ मर्डर अवैध कब्जा वसूली समेत बड़ी बाजी के दर्जनों मामले दर्ज
  • बाबू मस्तान- जुआ, अड़ी बाजी, वसूली, मारपीट लग चुकी है रासुका
  • पिंकी भदौरिया- जुआ, हथियार रखने और अड़ी बाजी समेत लग चुकी है रासुका जैसी धाराएं
  • शाहिद कबूतर- हाफ मर्डर अड़ी बाजी वसूली और मारपीट समेत पुलिसकर्मियों पर भी कर चुका है हमला
  • शोएब अन्ना- हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवैध हथियारों और वसूली के मामलों में कई प्रकरण है दर्ज
  • तौफीक शूटर- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी समेत, अवैध हथियार के कई मामले दर्ज
  • यासीन मजिस्ट्रेड- हाफ मर्डर, वसूली, अवैध कब्जा और मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज
  • विक्की वाहिद- चोरी, अड़ीबाजी, मारपीट समेत कई मामले दर्ज
  • पप्पू चटका- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी, वसूली, और मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज

भोपाल। अनलॉक के बाद से ही राजधानी भोपाल में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. लिहाजा पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए एक मुहिम छेड़ दी है. राजधानी की पुलिस भोपाल और आसपास के जिलों के गुंडे बदमाश और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की सूची तैयार कर रही है. जिसमें 250 से ज्यादा अपराधियों को चिन्हित किया गया है. इन सभी गुंडे बदमाशों को हर दिन संबंधित थानों में पहुंचकर हाजिरी भी देनी होगी. छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर ने तो पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

हर दिन थाने में हाजिरी लगाएंगे 250 से ज्यादा अपराधी

लिहाजा पुलिस ने अब अपराधों की रोकथाम के लिए नया तरीका खोज निकाला है. राजधानी पुलिस थाना स्तर पर गुंडे बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर की सूची तैयार कर रही है. अब तक इस सूची में शहरभर के 250 से ज्यादा बदमाशों को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस ने सभी को हिदायत दी है कि उन्हें हर दिन संबंधित थानों में पहुंचकर हर हाल में हाजिरी लगाना है.

इसलिए तैयार की गई सूची

पुलिस ने भोपाल जिले के अलावा आसपास के जिलों के बदमाशों की भी फेहरिस्त तैयार की है. कई बार देखने में आया है कि, दूसरे जिलों के बदमाश भोपाल में आकर वारदात को अंजाम देते हैं और वापस अपने जिलों में चले जाते हैं और ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

bhopal
भोपाल

अनलॉक के बाद बढ़े अपराध के मामले

कोरोना संक्रमण को लेकर लगे लॉकडाउन के दौरान अपराधों के ग्राफ में जरूर कमी आई थी, लेकिन जैसे ही अनलॉक शुरू हुआ और बाजारों समेत शहर में चहल-पहल शुरू हुई उसके बाद से ही लगातार अपराध घटित हो रहे हैं.

Crime Control Plan of Bhopal Police
कंट्रोल रुम

डबल मर्डर जैसे गंभीर मामले आए सामने

आलम यह है कि महज शराब के रुपयों के लिए ही डबल मर्डर जैसा गंभीर अपराध भी राजधानी में सामने आया है. हालांकि अब पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए बदमाशों पर लगाम लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन इस कवायद से अपराधों पर कितना अंकुश लग सकेगा, फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है.

Crime Control Plan of Bhopal Police
राजधानी में पुलिस का 'क्राइम कंट्रोल प्लान'

राजधानी के टॉप 10 हिस्ट्रीशीटर्स की सूची

  • जुबैर मौलाना- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी, मारपीट समेत वसूली के 50 से ज्यादा मामले दर्ज
  • मुख्तार मलिक- हाफ मर्डर अवैध कब्जा वसूली समेत बड़ी बाजी के दर्जनों मामले दर्ज
  • बाबू मस्तान- जुआ, अड़ी बाजी, वसूली, मारपीट लग चुकी है रासुका
  • पिंकी भदौरिया- जुआ, हथियार रखने और अड़ी बाजी समेत लग चुकी है रासुका जैसी धाराएं
  • शाहिद कबूतर- हाफ मर्डर अड़ी बाजी वसूली और मारपीट समेत पुलिसकर्मियों पर भी कर चुका है हमला
  • शोएब अन्ना- हिस्ट्रीशीटर बदमाश अवैध हथियारों और वसूली के मामलों में कई प्रकरण है दर्ज
  • तौफीक शूटर- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी समेत, अवैध हथियार के कई मामले दर्ज
  • यासीन मजिस्ट्रेड- हाफ मर्डर, वसूली, अवैध कब्जा और मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज
  • विक्की वाहिद- चोरी, अड़ीबाजी, मारपीट समेत कई मामले दर्ज
  • पप्पू चटका- हाफ मर्डर, अड़ीबाजी, वसूली, और मारपीट के दर्जनों मामले दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.