लोगों पर फुटबाल का क्रेज तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या किसी गाय को फुटबाल खेलते हुए आपने देखा है. जाहिर है आप कहेंगे नहीं लेकिन ये सच है. गोवा के मार्डोल में फुटबॉल खेलते हुए एक गाय का वीडियो सामने आया है. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में एक गाय कुछ बच्चों के बीच में फुटबॉल खेलती नजर आ रही है. गाय पैरों से फुटबॉल को किसी प्रोफेशनल खिलाड़ी की तरह बच्चों को इसे लेने देने से रोकती है. ये वीडियो गोवा का बताया जा रहा है, जिसे बच्चों में से ही किसी एक ने कैमरे में कैद कर लिया.
वीडियो में देखा जा सकता है बच्चे गाय के पास जाकर फुटबॉल लेने की कोशिश करते हैं लेकिन वह करीब 1: 30 मिनट तक इसे बचाए रखने में कामयाब रहती है. इसके बाद एक बच्चा किसी तरह मौका देखकर फुटबॉल को गाय के पास से किक मारकर ले जाने में कामयाब हो जाता है.
जैसे ही बच्चे को फुटबाल ले जाते हुए गाय देखती है वह मैदान पर फुटबॉल के पीछे-पीछे इधर-उधर भागने लगती है. क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर इस वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि "यह सबसे मजेदार चीज है जिसे आज आप देखेंगे!"