भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,696 हो गई है. रविवार को कोरोना संक्रमित 21 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,917 हो गया है. आज 129 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,79,963 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 816 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,821 हो गई है. इंदौर में रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 1,390 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि रविवार को 26 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,51,290 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 141 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में रविवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,23,105 हो गई है. रविवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में रविवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 46 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,21,942 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 191 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में रविवार को 0 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53,060 हो गई है. रविवार में एक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत नहीं हुई है, ग्वालियर में रविवार तक कुल 633 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को एक भी संक्रमित मरीज स्वस्थ नहीं हुआ है. ग्वालियर में अब तक 52,418 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
'सत्यानाश' राजनीति: शिवराज बोले-'दिग्गी' के बारे में बोलना सत्य का नाश करने जैसा
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में रविवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,560 हो गई है. रविवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में रविवार तक कुल 663 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं रविवार को कुल 7 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 49,869 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 28 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.