भोपाल। आज का दिन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि कोरोना से जंग जीतने के लिए देश के सबसे बड़े टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. पूरे मध्य प्रदेश की बात करें, तो प्रथम चरण में करीब सवा चार लाख हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जायेगा. इसी के मद्देनजर आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और शाजापुर में सफाईकर्मी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया.
भोपाल में वार्ड बॉय को लगा कोरोना का पहला टीका
राजधानी में आज से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हो गई है, राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत संजय यादव को कोरोना वैक्सिन का पहला टीका लगाया गया, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे.
इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर आशा पवार को लगा पहला टीका
देशभर में शुरू हुए वैक्सीनेशन के साथ ही इंदौर में भी कोरोना के टीकाकरण की शुरूआत हो गई है. यहां पहला टीका स्वास्थ्य विभाग की फ्रंटलाइन वर्कर आशा पवार को लगा. आशा के अलावा गौराबाई डागर, शिव शिंदे और स्वास्थ्य कर्मी संतोष को टीका लगाया गया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह समेत जिले के तमाम प्रशासनिक और स्वास्थ्य अमले के अधिकारी मौजूद रहे.
ग्वालियर में सफाईकर्मी रघुवीर वाल्मीकि को लगा पहला टीका
कोरोना वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हुआ. आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. शहर में भी सबसे पहले कोरोना वैक्सीन का टीका सफाईकर्मी रघुवीर वाल्मीकि को लगाया गया. इसके बाद बारी-बारी से जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन अयंगर और जीएच अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरके धाकड़ को टीका लगाया गया. ये सभी टीका लगने के बाद ऑब्जर्वेशन रूम में आधे घंटे तक आराम करेंगे. उसके बाद ही बाहर निकलेंगे.
रतलाम में सफाई कर्मचारी को लगा पहला वैक्सीन
पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. यहां रतलाम की सफाई कर्मचारी सुमित्रा बाई को पहला वैक्सीन लगाया गया, जिसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर नानावरे को भी कोरोना वैक्सीन लगाया गया. वैक्सीन लगाने के बाद हितग्राहियों को निगरानी कक्ष में बिठाया गया, जहां उनमें किसी भी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए है. बता दें कि, यहां पर दो सेंटर बनाए गए है, जहां कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को शुरू किया गया.
शाजापुर के सफाईकर्मी रंजीत झंझोट ने लगवाया पहला टीका
शाजापुर। कोरोना टीके का लोग पिछले करीब 10 माह से इंतजार कर रहे थे, जो अब शनिवार को खत्म हुआ. सुबह 11:12 बजे जिला अस्पताल के सफाईकर्मी रंजीत झंझोट को कोरोना का पहला टीका लगाया गया. रंजीत ने बताया कि जिला अस्पताल में काम करते समय उनके पास कोविड-19 वार्ड का प्रभार था. इसी दौरान वह 6 मई 2020 को कोरोना संक्रमित हो गए थे. कोरोना से जंग जीतने के बाद उन्हें कोविड-19 के टीके का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हुआ. उनका कहना है कि सभी लोग कोरोना का टीका लगवाए.