भोपाल। राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल की लापरवाही सामने आई है. हमीदिया अस्पताल में 30 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. मरीज को बीती शाम ही रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के परिजन ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. परिजन ने प्रबंधन पर आरोप लगाए हैं कि स्टाफ की कमी और लोगों की देखभाल न करने के चलते मौत हुई है.
- आधे घंटे पहले वीडियो कॉलिंग पर हुई बात
मृतक ऋषभ मिश्रा जिसकी उम्र 30 वर्ष है उससे आधा घंटा पहले ही परिजन ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात की थी. वीडियो कॉल के दौरान ऋषभ पानी पीने के लिए इशारा कर रहा था, लेकिन उसे किसी ने भी पानी तक नहीं दिया. वही पूरे मामले में परिजन ने हंगामा करते हुए हमीदिया प्रशासन पर आरोप लगाए हैं.
भोपाल: पीएम केयर फंड से अस्पतालों को मिले घटिया वेंटिलेटर, कांग्रेस ने कहा खरीदी को हो जांच
- हॉस्पिटल पर आरोप लगने के सिलसिले में जारी
राजधानी भोपाल में बात करें तो हॉस्पिटलों पर लगातार आरोप लगने के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कई हॉस्पिटल पर अभी तक आरोप लगे हैं कि डॉक्टर और स्टाफ ना होने के चलते लोगों की मौत हो रही है. जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल और अन्य अस्पतालों में लगातार लोगों की मौत का सिलसिला जा रही है.