ETV Bharat / state

कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, बिगड़ रहा घर का बजट - home budget is deteriorating

भोपाल में कोरोना संक्रमण के साथ साथ महंगाई भी अपने प्रचंड रूप में आ गई है. यहां फल-सब्जी, और दालों के भाव आसमान छू रहे हैं. बढ़ती महंगाई से लोग खासे परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का कहना है कि आगे भी महंगाई इसी तरह बढ़ने वाली है.

corona-increases-inflation-home-budget-is-deteriorating
कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, बिगड़ रहा घर का बजट
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 6:12 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनाज, दाल, सब्जी, फल सहित खाने-पीने की तमाम चीजों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. खाद्य तेल आयात महंगा होने और डीजल के दाम में इजाफा होने से तमाम खाद्य सामग्री ऊंचे भाव बिकने लगी है. इधर कोरोना का कहर दोबारा बरपने से संकट और गहरा गया है. इन हालातों में आने वाले दिनों में फलों और सब्जियों के दाम में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है. खाने-पीने की चीजों का दाम बढ़ने से आम गृहणियों का बजट भी बिगड़ गया है.

कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, बिगड़ रहा घर का बजट
  • सबसे महंगा हुआ खाद्य तेल

अप्रैल 2020 में सरसों का तेल 100 रुपए था, जो अब बढ़कर 150 से 160 रुपए हो गया है, वहीं मूंगफली तेल 120 से बढ़कर 160 रुपए, सोयाबीन तेल 95 से बढ़कर 130-140 रुपए हो गया है. पाम आयल 80 रुपए से 130 रुपए लीटर हो गया है. खाद्य तेल के साथ ही शुद्ध घी के दाम भी 450-500 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल कहते हैं कि सभी खाद्यान्न सामग्री में पिछले साल की अपेक्षा इस साल तेजी लगातार बनी हुई है.

  • दालों की कीमतों में इजाफा

दालों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वर्तमान में तुअर दाल 114 से 135 रुपए किलो, मसूर दाल 80 से 86 रुपए किलो, उड़द दाल 130 रुपए किलो,मूंग दाल 130 से 140 रुपए किलो और चना दाल 75 से 80 रुपए किलो में बाजारों में मिल रही है. आटा इस समय 24 से 30 रुपए किलो और चावल 50 से 75 रुपए किलो (वैरायटी के अनुसार) मिल रहे हैं. इसके साथ ही शकर 40 से 45 रुपए किलो में मिल रही है वहीं चायपत्ती भी 400 से 500 रुपए किलो पर पहुंच गई है. थोक बाजार हनुमानगंज के व्यापारी विवेक साहू का कहना है कि व्यापारियों की पूंजी फंस रही है और मार्जिन उतना ही है जिससे व्यापारियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

सिलेंडर को पहनाया हार: हे भगवान ! कम हो जाए महंगाई की मार

  • फल और सब्जियां भी महंगी

राजधानी भोपाल में फलों के भाव में भी तेजी है. केला 30 से 40 रुपए दर्जन, सेव 150 से 200 रुपए किलो, अंगूर 75 से 80 रुपए किलो, अनार 175 से 200 रुपए किलो, संतरा 150 से 200 रुपए किलो, आम 120 से 150 रुपए किलो और तरबूज 30 से 35 रुपए किलो में बिक रहे हैं. इधर सब्जियों के भाव दोगुने हो गए हैं. पालक 40 रुपए किलो, ककड़ी 30 रुपए, कद्दू 30 रुपए, गाजर 30 से 40 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, आलू 15 से 20 रुपए, शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए, फूल गोभी 30 से 35 रुपए, भिंडी 60 से 75 रुपए, टमाटर 20 से 25 रुपए, बैगन 30 से 40 रुपए किलो में मिल रहा है.

इस तरह राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संकट के बाद महंगाई ने डबल झटका दिया है. खाद्य तेल से लेकर दालों और फल सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में अनाज, दाल, सब्जी, फल सहित खाने-पीने की तमाम चीजों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. खाद्य तेल आयात महंगा होने और डीजल के दाम में इजाफा होने से तमाम खाद्य सामग्री ऊंचे भाव बिकने लगी है. इधर कोरोना का कहर दोबारा बरपने से संकट और गहरा गया है. इन हालातों में आने वाले दिनों में फलों और सब्जियों के दाम में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है. खाने-पीने की चीजों का दाम बढ़ने से आम गृहणियों का बजट भी बिगड़ गया है.

कोरोना ने बढ़ाई महंगाई, बिगड़ रहा घर का बजट
  • सबसे महंगा हुआ खाद्य तेल

अप्रैल 2020 में सरसों का तेल 100 रुपए था, जो अब बढ़कर 150 से 160 रुपए हो गया है, वहीं मूंगफली तेल 120 से बढ़कर 160 रुपए, सोयाबीन तेल 95 से बढ़कर 130-140 रुपए हो गया है. पाम आयल 80 रुपए से 130 रुपए लीटर हो गया है. खाद्य तेल के साथ ही शुद्ध घी के दाम भी 450-500 रुपए किलो तक पहुंच गए हैं. भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल कहते हैं कि सभी खाद्यान्न सामग्री में पिछले साल की अपेक्षा इस साल तेजी लगातार बनी हुई है.

  • दालों की कीमतों में इजाफा

दालों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. वर्तमान में तुअर दाल 114 से 135 रुपए किलो, मसूर दाल 80 से 86 रुपए किलो, उड़द दाल 130 रुपए किलो,मूंग दाल 130 से 140 रुपए किलो और चना दाल 75 से 80 रुपए किलो में बाजारों में मिल रही है. आटा इस समय 24 से 30 रुपए किलो और चावल 50 से 75 रुपए किलो (वैरायटी के अनुसार) मिल रहे हैं. इसके साथ ही शकर 40 से 45 रुपए किलो में मिल रही है वहीं चायपत्ती भी 400 से 500 रुपए किलो पर पहुंच गई है. थोक बाजार हनुमानगंज के व्यापारी विवेक साहू का कहना है कि व्यापारियों की पूंजी फंस रही है और मार्जिन उतना ही है जिससे व्यापारियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.

सिलेंडर को पहनाया हार: हे भगवान ! कम हो जाए महंगाई की मार

  • फल और सब्जियां भी महंगी

राजधानी भोपाल में फलों के भाव में भी तेजी है. केला 30 से 40 रुपए दर्जन, सेव 150 से 200 रुपए किलो, अंगूर 75 से 80 रुपए किलो, अनार 175 से 200 रुपए किलो, संतरा 150 से 200 रुपए किलो, आम 120 से 150 रुपए किलो और तरबूज 30 से 35 रुपए किलो में बिक रहे हैं. इधर सब्जियों के भाव दोगुने हो गए हैं. पालक 40 रुपए किलो, ककड़ी 30 रुपए, कद्दू 30 रुपए, गाजर 30 से 40 रुपए, प्याज 15 से 20 रुपए, आलू 15 से 20 रुपए, शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए, फूल गोभी 30 से 35 रुपए, भिंडी 60 से 75 रुपए, टमाटर 20 से 25 रुपए, बैगन 30 से 40 रुपए किलो में मिल रहा है.

इस तरह राजधानी भोपाल में बढ़ते कोरोना संकट के बाद महंगाई ने डबल झटका दिया है. खाद्य तेल से लेकर दालों और फल सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.