भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 796 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 43,414 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 16 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 1081 हो गया है. 570 संक्रमित मरीज शुक्रवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 32,405 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 9,928 मरीज एक्टिव हैं.
![Madhya Pradesh Corona Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8421611_thweg.jpg)
इंदौर में शुक्रवार को 157 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9,414 हो गई है. इंदौर में आज 1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. अब तक जिले में 341 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में आज 25 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 6,191 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2,882 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
![Madhya Pradesh Corona Update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8421611_th.jpg)
राजधानी भोपाल में 68 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 8,139 हो गई है. भोपाल में शुक्रवार को एक मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शुक्रवार को 52 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 237 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 6230 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1,672 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.