भोपाल। राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को भी जिले में 1,800 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके आदेश भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जारी कर दिए हैं.
3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
कोरोना कर्फ्यू के बाद भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. शहर में हर दिन औसतन 1,700 से ज्यादा मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. जिसके चलते फिलहाल राजधानीवासियों को कोरोना कर्फ्यू से राहत नहीं मिलने वाली है. क्राइसिस कमेटी की बैठक के बाद शहर में कोरोना कर्फ्यू को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है. कलेक्टर ने इसके आदेश भी जारी किए हैं.
क्राइसिस कमेटी की बैठक में फैसला
भोपाल की जिला क्राइसिस कमेटी ने कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए 17 अप्रैल से भोपाल नगर निगम और बैरसिया नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए थे. पहले यह आदेश 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक के लिए दिया गया था लेकिन अब इस आदेश को 3 मई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान तमाम नियम पहले के आदेश के मुताबिक ही होंगे. भोपाल कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.