भोपाल। सहकारिता विभाग ने सहकारी बैंकों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर्स को राहत देते हुए संविदा अवधि 6 महीने बढ़ा दी है.
कर्मचारी संगठनों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
बता दें कि, कंप्यूटर ऑपरेटर्स की संविदा अवधि जनवरी माह में समाप्त हो गई थी, जिसके बाद सहकारिता विभाग ने इन कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. यह संविदा कर्मचारी कुछ दिनों पहले बीएसपी विधायक रामबाई से भी मिलने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान बीएसपी विधायक ने प्रदेश सरकार पर पैसे लेकर काम करने का आरोप भी लगा दिया था.
संविदा कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर का कहना है कि, सरकार ने एक अच्छा निर्णय लिया है. संविदा कर्मचारी अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री और प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा और सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह से मुलाकात कर उन्हें पुनः संविदा आधार पर रखे जाने का निवेदन किया गया था, जिसे सरकार ने मान लिया है, जिसका हम स्वागत करते हैं.
जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि, गेहूं उपार्जन के कार्य को देखते हुए जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में पूर्व में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की संविदा अवधि 6 माह बढ़ाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इनकी संविदा अवधि 31 जनवरी 2020 को समाप्त हो गई थी, निर्देशानुसार अब संविदा अवधि 1 मार्च 2020 से 31 अगस्त 2020 तक के लिए बढ़ाई गई है.
प्रदेश के सहकारी बैंकों में लगभग 650 कंप्यूटर ऑपरेटर्स को नियमित नियुक्तियां होने की अवधि तक के लिए संविदा पर रखा गया था. जून 2018 में सहकारी बैंकों में नियमित नियुक्तियां हो जाने के बाद इनकी सेवाएं समाप्त हो गई थी. इसके बाद सहकारी बैंकों में विभिन्न कार्यों के लिए 6-6 माह की अवधि के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर्स को संविदा पर रखा जाता रहा है.