भोपाल। मध्यप्रदेश के संविदा कर्मचारियों ने कमलनाथ सरकार से राज्य लोक सेवा आयोग में भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग की है. मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी संघ का कहना है कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 5 जून 2018 को जारी संविदा नीति में स्पष्ट उल्लेख है कि पीएससी भर्ती परीक्षा में संविदा कर्मचारियों को आयु सीमा में छूट दी जाए और तृतीय श्रेणी के पदों में 20% पद आरक्षित किए जाएं. लेकिन एमपी पीएससी द्वारा हाल ही में जारी विज्ञापन में इसका उल्लेख नहीं है.
प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के अध्यक्ष रमेश राठौर ने इस सिलसिले में सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने मांग की है. इसको लेकर सामान्य प्रशासन मंत्री से मांग की गई है कि जब मध्यप्रदेश शासन का सीधा सीधा आदेश है, तो उसका पालन किया जाना चाहिए. वहीं उनका कहना है कि मांगे पूरी नहीं की जाती है तो मध्य प्रदेश के संविदा कर्मचारी आंदोलन भी करेंगे और हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे.