ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी स्कूलों में उपभोक्ता क्लब किए जाएंगे गठित

मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि 2019 को लेकर समिति ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में जिलों से प्राप्त स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया.

Consumer clubs will be formed in schools
स्कूलों में उपभोक्ता क्लब किए जाएंगे गठित
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:22 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि 2019 के प्रावधान के अंतर्गत गठित स्थाई समिति की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की उच्चतर और माध्यमिक शालाओं में अगले शिक्षा सत्र से उपभोक्ता क्लब गठित किए जाएंगे. इसके माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की क्षमता विकसित कर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों का प्रदेश में विस्तार किया जाएगा.

स्कूलों में उपभोक्ता क्लब किए जाएंगे गठित

बैठक के दौरान अधिकारियों को बताया गया कि शालाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उपभोक्ता जागरूकता से जोड़ा जाए. जिससे निश्चित रूप से उन्हें उपभोक्ता अधिकार की जानकारी अच्छे से हो पाएगी. इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किए जाए. इसके अलावा अगले सत्र से उपभोक्ता क्लब बनाए जाने की कार्ययोजना भी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए है. प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण नीलम शमी राव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में उपभोक्ता जागरूकता और संरक्षण पर स्वयंसेवी संस्थाओं के उन्मुखीकरण के लिये जिलों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति में प्रत्येक विकासखण्ड की दो-दो ग्रामीण उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों को उपभोक्ता जागरूकता का कार्य दिये जाने के संबंध में जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया.

बैठक में आयुक्त खाद्य-नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण अविनाश लवानिया, राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण आयोग के रजिस्ट्रार राजीव एम.आपटे सहित पंचायत और ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग और नेशनल सेन्टर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट एण्ड एन्वायमेंट के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य उपभोक्ता कल्याण निधि 2019 के प्रावधान के अंतर्गत गठित स्थाई समिति की बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश की उच्चतर और माध्यमिक शालाओं में अगले शिक्षा सत्र से उपभोक्ता क्लब गठित किए जाएंगे. इसके माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की क्षमता विकसित कर उपभोक्ता संरक्षण गतिविधियों का प्रदेश में विस्तार किया जाएगा.

स्कूलों में उपभोक्ता क्लब किए जाएंगे गठित

बैठक के दौरान अधिकारियों को बताया गया कि शालाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को उपभोक्ता जागरूकता से जोड़ा जाए. जिससे निश्चित रूप से उन्हें उपभोक्ता अधिकार की जानकारी अच्छे से हो पाएगी. इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किए जाए. इसके अलावा अगले सत्र से उपभोक्ता क्लब बनाए जाने की कार्ययोजना भी जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए है. प्रमुख सचिव खाद्य-नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण नीलम शमी राव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में उपभोक्ता जागरूकता और संरक्षण पर स्वयंसेवी संस्थाओं के उन्मुखीकरण के लिये जिलों में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समिति में प्रत्येक विकासखण्ड की दो-दो ग्रामीण उचित मूल्य दुकान स्तरीय सतर्कता समितियों को उपभोक्ता जागरूकता का कार्य दिये जाने के संबंध में जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन भी किया गया.

बैठक में आयुक्त खाद्य-नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण अविनाश लवानिया, राज्य उपभोक्ता प्रतिपोषण आयोग के रजिस्ट्रार राजीव एम.आपटे सहित पंचायत और ग्रामीण विकास, स्कूल शिक्षा विभाग और नेशनल सेन्टर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट एण्ड एन्वायमेंट के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.