भोपाल। 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि पर फैसला सुनाया था. इस फैसले के बाद देश के हजारों लोगों ने अपनी श्रद्धा अनुसार अरबों रुपए दान राम मंदिर बनाने के लिए दिया था. अब आरोप लगाए जा रहे है कि राम जन्मभूमि को लेकर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसको लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में NSUI के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भगवान हनुमान के सामने ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन किया. और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्यों को सद्बुद्धि की कामना की. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
- जमीन खरीदी मामले में बीजेपी को घेर रही कांग्रेस
राम जन्मभूमि जमीन खरीदी मामले में कांग्रेस बीजेपी को घेर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के तहत बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान लला से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. NSUI के जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे का कहना है कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने दो करोड़ की जमीन को 10 मिनट बाद 18.5 करोड रुपए खरीदा, यानी इसमें 16.5 करोड़ रूपये का घोटाला किया है.
राम मंदिर जमीन घोटाला: निर्मोही अखाड़ा ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दोषियों को मिले कड़ी सजा
- प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के पुलिस ने मंदिर से ही गिरफ्तार कर लिया है. कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपदा अधिनियम धारा 181 के तहत मामला दर्ज किया गया है.