ETV Bharat / state

केंद्र सरकार के विरोध में 14 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महारैली का आयोजन - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार के खिलाफ 14 दिसंबर को महारैली निकालने का फैसला लिया है.

14 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महारैली का आयोजन
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 11:11 PM IST

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महारैली का फैसला लिया था. लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और झारखंड चुनाव का महारैली की तैयारियों पर असर पड़ गया है. जिसे देखते हुए एआईसीसी ने रैली का समय दो हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये रैली 14 दिसंबर को आयोजित होगी.

14 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महारैली का आयोजन


मप्र कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और मंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ी रैली करने जा रही है. उसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों से भी बात की जाएगी. और उन्हें निर्देशित कर कार्य योजना बनाई जाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा मप्र का प्रतिनिधित्व हो सके. उन्होंने बताया कि लगभग हर जिले से कम से कम दो से चार हजार लोग दिल्ली पहुंचेंगे.


वहीं जानकारी के मुताबिक इंतजामों को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी भोपाल आ रहे हैं, उनके निर्देश के मुताबिक ही तैयारी की जाएगी. रैली को प्रभावी बनाने के लिए जहां- जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मप्र कांग्रेस ने रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं.

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महारैली का फैसला लिया था. लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और झारखंड चुनाव का महारैली की तैयारियों पर असर पड़ गया है. जिसे देखते हुए एआईसीसी ने रैली का समय दो हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये रैली 14 दिसंबर को आयोजित होगी.

14 दिसंबर को कांग्रेस करेगी महारैली का आयोजन


मप्र कांग्रेस संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और मंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ी रैली करने जा रही है. उसकी तैयारियों को लेकर जिला अध्यक्षों से भी बात की जाएगी. और उन्हें निर्देशित कर कार्य योजना बनाई जाएगी. जिससे ज्यादा से ज्यादा मप्र का प्रतिनिधित्व हो सके. उन्होंने बताया कि लगभग हर जिले से कम से कम दो से चार हजार लोग दिल्ली पहुंचेंगे.


वहीं जानकारी के मुताबिक इंतजामों को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी भोपाल आ रहे हैं, उनके निर्देश के मुताबिक ही तैयारी की जाएगी. रैली को प्रभावी बनाने के लिए जहां- जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मप्र कांग्रेस ने रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं.

Intro:भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीति और देश में व्याप्त मंदी को लेकर कांग्रेस ने 30 नवंबर को दिल्ली में महा रैली का आयोजन किया था। लेकिन एआईसीसी ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए महारैली का आयोजन 14 दिसंबर करने का फैसला किया है। महारैली में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने और रैली को सफल बनाने के लिए समूची कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में मप्र के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया 21 नवंबर को भोपाल में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक लेने वाले हैं। मप्र कांग्रेस को इस महारैली के लिए करीब दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली के नजदीकी इलाकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता महारैली के लिए भेजे जाएंगे।


Body:दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने केंद्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ 30 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर महारैली का फैसला लिया था।लेकिन राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले, महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट और झारखंड चुनाव के कारण महारैली की तैयारियों पर असर पड़ा। इसको देखते हुए एआईसीसी ने रैली का समय 2 हफ्ते आगे बढ़ाने का फैसला लिया। अब रैली 14 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।रैली को प्रभावी बनाने के लिए जहां- जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने के निर्देश दिए गए हैं।इस कड़ी में मप्र कांग्रेस ने रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। इस सिलसिले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया 21 जून को मध्य प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की बैठक लेने वाले हैं। इस बैठक में सभी जिला अध्यक्षों को दो से चार हजार कार्यकर्ता दिल्ली भेजने का लक्ष्य दिया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के जो इलाके दिल्ली के नजदीक है, उनसे ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजा जाएगा।ग्वालियर संभाग के अलावा बुंदेलखंड के कुछ जिलों से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली भेजे जाएंगे। एक अनुमान के तौर पर कांग्रेस करीब दो लाख कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजने की बात कह रही है।


Conclusion:इस बारे में मप्र कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान पर केंद्र सरकार की आर्थिक नीति और मंदी के खिलाफ कांग्रेस बड़ी रैली करने जा रही है। उसकी तैयारियों को लेकर हम जिला अध्यक्षों से भी बात करेंगे और उन्हें निर्देशित कर कार्य योजना बनाएंगे कि ज्यादा से ज्यादा मप्र का प्रतिनिधित्व वहां दिखे। लगभग हर जिले से कम से कम 2 से 4 हजार लोग दिल्ली पहुंचेंगे। इसके लिए भी हम जिला अध्यक्षों से बात करेंगे कि किन साधनों से हम दिल्ली जा सकते हैं।इंतजामों को लेकर प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया भी भोपाल आ रहे हैं, उनके निर्देश अनुसार हम तैयार करेंगे। निश्चित रूप से एक लाख से ज्यादा लोग दिल्ली जाएंगे।दिल्ली से जो करीबी इलाके खासकर ग्वालियर संभाग और बुंदेलखंड के जिलों से कम समय में दिल्ली पहुंचा जा सकता है। तो वहां के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचे। इसके लिए बसों और वाहन की व्यवस्था करेंगे।जहां ट्रेन रूट होगा वहां हम बोगी बुक करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग दिल्ली पहुचे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.