भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर एक बार फिर पोस्टर के जरिए निशाना साधा है. पोस्टर में कांग्रेस ने बीजेपी से सवाल पूछे है कि सत्ता में आने से पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ. साथ ही बीजेपी को 15 लाख रुपए वाला वादा भी याद दिलाया.
ये हार्डिंग शहर के उन इलाकों में लगाए गए हैं. जहां सबसे ज्यादा जनता का आना-जाना लगा रहता है. कांग्रेस ने बीजेपी के वादों के बारें में याद दिलाते हुए पूछा है कि मेट्रो सिटी कब बनेगी , कैशलेश इंडिया का क्या हुआ, महंगाई पर लगाम क्यों नहीं लगी. साथ ही भगोड़े नीरव मोदी को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा गया है.
लेकिन इस होर्डिंग में देखने वाली बात यह है कि इसमें कहीं भी कांग्रेस नेताओं की फोटो नहीं है. चाहे बड़ा नेता हो या छोटा नेता किसी के भी चेहरे इसमें दिखाई नहीं दे रहे हैं. इस पोस्टर में कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथ का पंजा भी नहीं है. बस बारीक अक्षर में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ है. बता दें कि इससे पहले छिंदवाड़ा में भी इस तरह का पोस्टर लगाकर बीजेपी पर निशाना साधा था.