भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट करके अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी नेता विश्नोई ने मंत्रियों के विभागों बंटवारे को लेकर ट्वीट कर कहा है कि, मध्य प्रदेश की राजनीति में इस हाथ दे, उस हाथ ले का शानदार उदाहरण पेश हुआ है. जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी नेता अजय विश्नोई के ट्वीट का समर्थन करते हुए कहा कि, विश्नोई सिद्धांत की बात उठा रहे हैं. जो पार्टी चाल, चरित्र और चेहरे की बात करती है. उसका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, 'अब इसे नाराजगी समझें या कुछ और, लेकिन अजय विश्नोई अच्छे नेता रहे हैं और वो सिस्टम और सिद्धांत की बात उठा रहे हैं. जिस पार्टी में चाल, चरित्र और चेहरे की बात होती थी, वो सत्ता के लिए सिद्धांतों को कुचल कर छद्म मुखौटा धारण कर घूम रही है. वो तो दुर्भाग्यपूर्ण है और उस पर कोई सजग, सहज और सरल कार्यकर्ता अपनी आपत्ति दर्ज करेगा. भाजपा आज उलटे रास्ते पर चल रही है, जो बात करती है, उसके विपरीत आचरण करती है. देश की जनता देख रही है कि, सत्ता के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है'.
-
इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, म.प्र. की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनाना थी और न गिराना।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
फिर यह क्यों किया गया?
आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?
जनता को बताए ना बताए भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।
">इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, म.प्र. की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनाना थी और न गिराना।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 13, 2020
फिर यह क्यों किया गया?
आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?
जनता को बताए ना बताए भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।इस हाथ दे-उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत हुआ है, म.प्र. की वर्तमान राजनीति में। आज जब सरकार ना तो बनाना थी और न गिराना।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) July 13, 2020
फिर यह क्यों किया गया?
आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं?
जनता को बताए ना बताए भाजपा को यह बताना होगा। या फिर हमें संस्कारों का उल्टा पाठ पढ़ाना होगा।
बीजेपी नेता अजय विश्नोई का टवीट
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने ट्वीट कर कहा था कि, मध्यप्रदेश की वर्तमान राजनीति में इस हाथ दें, उस हाथ ले, का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है. आज जब सरकार ना तो बनानी थी और न गिरानी थी तो फिर यह क्यों किया गया ? उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, आप भाजपा को कहां ले जाना चाहते हैं ?