भोपाल। किसानों की कर्जमाफी को लेकर पिछले कुछ दिनों से प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है. आज भी शिवराज सिंह ने ट्वीट करके कांग्रेस सरकार से किसानों के नो ड्यूज प्रमाणपत्र दिखाए जाने की बात कही थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने शिवराज सिंह के घर नो ड्यूज का पुलिंदा भेजा है.
आज कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि शिवराज सिंह ने भी स्वीकार लिया है कि किसानों के कर्जमाफ हुए हैं. उनके परिजनों के भी हुए हैं. शिवराज सिंह ने कमलनाथ के ट्वीट का जबाब देते हुए ट्वीट कर नो ड्यूज प्रमाण पत्र की मांग की थी. कांग्रेस ने उनके यहां नो ड्यूज सर्टिफिकेट भिजवा दिए. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि शिवराज जी ने आज ट्वीट किया था कि 'कमलनाथ जी आज तक एक भी किसान के नो ड्यूज सर्टिफिकेट आपने नहीं दिखाए.' कांग्रेस ने आज सैकड़ों किसानों के 'ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र' शिवराज के घर भेजे हैं.
सलूजा ने शिवराज सिंह से कहा कि पहले आपने कहा कि एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है. हमने आपको घर आकर 21 लाख किसानों की सूची सौंपी. हमने आपको आपके भाई, परिजनों की कर्ज माफी की सूची सौंपी. फिर आपने कहा कि मेरे भाई ने आवेदन नहीं किया. हमने आवेदन दिखाया. फिर आपने कहा कि मेरा भाई हिंदी में हस्ताक्षर करता नहीं करता है. हमने हिंदी में हस्ताक्षर दिखा दिए. फिर आज आपने कहा कि नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं है तो वो भी आपके घर भेज दिए. इसके बाद भी अभी कर्जमाफी को लेकर मन में कुछ संशय हो तो बता दीजिए. हम उसका भी निराकरण कर देंगे. बस आप कर्ज माफी पर झूठ बोलना बंद कर दीजिए.