ETV Bharat / state

बदले की भावना से काम करती है बीजेपी की सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने बयान दिया है कि चाहे केंद्र में बीजेपी की सरकार हो या फिर मध्यप्रदेश में इस पार्टी की सरकार रही हो, वो हमेशा बदले की भावना से ही काम करती है.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बीजेपी पर बयान
author img

By

Published : May 30, 2019, 1:06 PM IST

भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के मूल संस्कारों में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रही हो या फिर केंद्र में, वो हमेशा बदले की भावना से ही काम करती है.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बीजेपी पर बयान

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कमलनाथ के नजदीकी लोगों पर इनकम टैक्स के छापे मारे थे, जिसमें मुख्य आरोपी अश्विनी शर्मा ने सारी संपत्ति बीजेपी को अर्जित की हुई बताई थी, जिसके बाद बीजेपी ने मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

इसके बाद कमलनाथ सरकार ने भी बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों और दिग्गजों के कारनामों की कुंडली बनानी शुरू कर दी. ई-टेंडर घोटाले में तो कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर ही दी है और कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं. वहीं व्यापमं मामले में भी एमपी एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी के राज में चपरासी और बाबू के यहां भी छापे में करोड़ों रुपए मिलते थे. कांग्रेस ने वचन पत्र में लिखा था कि मध्यप्रदेश में हुए तमाम तरह के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाया जाएगा. ये आयोग किसी पार्टी या पक्ष का नहीं होगा. चुनाव के कारण आयोग का गठन नहीं हो पाया था, लेकिन अब जन आयोग की प्रक्रिया शुरू होगी और निष्पक्ष और विधि सम्मत प्रक्रिया से दोषियों को दंडित किया जाएगा.

भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के मूल संस्कारों में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि चाहे मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार रही हो या फिर केंद्र में, वो हमेशा बदले की भावना से ही काम करती है.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का बीजेपी पर बयान

दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने कमलनाथ के नजदीकी लोगों पर इनकम टैक्स के छापे मारे थे, जिसमें मुख्य आरोपी अश्विनी शर्मा ने सारी संपत्ति बीजेपी को अर्जित की हुई बताई थी, जिसके बाद बीजेपी ने मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया था.

इसके बाद कमलनाथ सरकार ने भी बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों और दिग्गजों के कारनामों की कुंडली बनानी शुरू कर दी. ई-टेंडर घोटाले में तो कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर ही दी है और कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं. वहीं व्यापमं मामले में भी एमपी एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि एक समय था जब बीजेपी के राज में चपरासी और बाबू के यहां भी छापे में करोड़ों रुपए मिलते थे. कांग्रेस ने वचन पत्र में लिखा था कि मध्यप्रदेश में हुए तमाम तरह के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाया जाएगा. ये आयोग किसी पार्टी या पक्ष का नहीं होगा. चुनाव के कारण आयोग का गठन नहीं हो पाया था, लेकिन अब जन आयोग की प्रक्रिया शुरू होगी और निष्पक्ष और विधि सम्मत प्रक्रिया से दोषियों को दंडित किया जाएगा.

Intro:भोपाल। लोकसभा चुनाव के शुरू होते ही मप्र में कमलनाथ के नजदीकी लोगों पर इनकम टैक्स के छापे के बाद बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को भ्रष्ट साबित करने की कोशिश की थी। लेकिन इस कार्रवाई में बीजेपी का दांव तब उल्टा पड़ता हुआ दिखाई दिया, जब छापे के मुख्य आरोपी अश्विनी शर्मा ने अपनी कमाई संपत्ति भाजपा के राज में अर्जित की हुई बताया। दाव उल्टा पड़ता देख भाजपा ने इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया। लेकिन चुनाव खत्म होते ही बोतल के जिन्न की तरह यह मामला फिर सुर्खियों में आया और कुछ अखबारों में छपी रिपोर्ट के आधार पर कमलनाथ और उनके नजदीकियों पर गंभीर आरोप लगे। हालांकि कमलनाथ इन आरोपों को लेकर बेफिक्र दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि यह अंतिम खेल है जो चलता रहेगा।


Body:दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार ने भी इन हालातों को देखते हुए बीजेपी पर दबाव बनाने के लिए बीजेपी विधायकों और दिग्गजों के कारनामों की कुंडली बनाना शुरू कर दिया है। ई टेंडर घोटाले में तो कमलनाथ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर ही दी है और कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। वही व्यापमं मामले में भी एमपी एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कमलनाथ सरकार ने ऐसे कई घोटालों की जांच शुरू की है, जिसमें बीजेपी के दिग्गज और विधायक फंस सकते हैं। कैलाश विजयवर्गीय, शिवराज सिंह हो और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ऐसे कई नेता हैं, जिनके समय हुई गड़बड़ियों की जांच शुरू कर कमलनाथ सरकार सबूत जुटाने में लग गई है। माना जा रहा है कि सरकार गिराने और बचाने की कवायद में केंद्र की एनडीए सरकार जहां मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेताओं पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है। तो कमलनाथ सरकार अपनी एजेंसियों के जरिए बीजेपी नेताओं पर लगाम लगाना चाहते हैं।

दरअसल बीजेपी नेताओं की तरफ से बार-बार आ रही सरकार गिराने की धमकियों के बीच कांग्रेस की पैनी नजर बीजेपी के उन विधायकों पर है, जिन पर गड़बड़ियों और घोटालों के आरोप हैं। कमलनाथ पहले भी कह चुके हैं कि बीजेपी अगर हमारा एक विधायक तोड़ेगी तो हम उनके छह विधायक तोड़ेंगे।मंत्रालय और कांग्रेस सूत्रों की माने तो दिग्विजय सिंह की देखरेख में यह सारी कवायद चल रही है। सरकार बचाने और सरकार गिराने की जद्दोजहद में एक दूसरे के भ्रष्टाचार को सामने लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। वैसे भी कांग्रेस ने अपने विधानसभा के घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार को लेकर जन आयोग बनाने की बात कही थी।


Conclusion:इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि मैं बहुत स्पष्ट तौर पर निवेदन करता हूं कि कांग्रेस और भाजपा के मूल संस्कारों में बहुत अंतर है। भाजपा की चाहे मध्य प्रदेश की सरकार रही हो या फिर केंद्र की सरकार हो वह बदले की भावना से काम करती है। कांग्रेस पार्टी ने वचन पत्र में स्पष्ट तौर पर उल्लेख किया था कि मध्य प्रदेश में हुए तमाम तरह के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाने का काम करेंगे। एक समय था जब बीजेपी के राज में चपरासी और बाबू के यहां भी छापे पड़ते थे, तो करोड़ों रुपए हासिल होते थे। भ्रष्टाचार को लेकर हम जो जन आयोग बनाने जा रहे हैं, वह किसी पार्टी या पक्ष का नहीं होगा। चुनाव के कारण हम अन्य जन हितेषी मुद्दों के कारण जन आयोग का गठन नहीं कर पाए थे और आचार संहिता लग गई थी। लेकिन अब जन आयोग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी और निष्पक्ष एवं विधि सम्मत प्रक्रिया से दोषियों को दंडित किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.