भोपाल। कांग्रेस द्वारा मजदूरों की घर वापसी का किराया देने के ऐलान के बाद सियासत तेज हो गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि ''मैं देर करता नहीं देर हो जाती है''. ये हाल सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं. उन्होंने कहा था कि पहले ही हम अपने खर्च पर 60 हजार मजदूरों को उनके घर पहुंचा चुके हैं और आगे भी उनका खर्चा उठाएंगे. शिवराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि जो सदैव देते हैं धोखा, वो आज कर रहे वफा की बातें.
शिवराज पर कांग्रेस ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने कहा था कि हम मजदूरों से आवागमन का एक भी पैसा नहीं लेंगे, लेकिन हुआ क्या? शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद में 315 रूपए वसूल कर 305 रूपए की रसीद दी है. वहीं उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आप नहीं छोड़ सकते हैं, तो पैसा हम दे देंगे, तब बीजेपी ने कहा कि नहीं, अब तो देर हो गई. दुर्गेश शर्मा ने शिवराज सरकार से कहा है कि हुजूर देर आपको हो गई है, धोखा आप ने दिया है. आपने धोखा देकर लोगों से पैसा वसूल लिया, ये कैसी सोच और कैसे विचार हैं.
उन्होंने कहा कि आप रेड जोन में शराब की दुकान खोलने की बात कह रहे हैं. कमलनाथ ने आगाह किया, तो आपने निर्णय बदल दिया. क्या ऑरेंज जोन को आप सुरक्षित मानते हैं, जहां पर आप शराब की दुकान खुलवा कर लंबी-लंबी लाइन लगा रहे हैं. इस निर्णय को आज नहीं, तो आप कल बदलेंगे. फिर आप कहेंगे कि कांग्रेस के कहने पर नहीं किया. फिर आप ऐसा निर्णय क्यों लेते हैं, जिसे आप को बदलना पड़े. नियम वो बनाएं, निर्णय वो लें, जिस पर आपको पछताना ना पड़े.