भोपाल। अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है. जिससे उनके विरोधियों को बोलने का अवसर मिल गया है. प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि मारने का काम तो 1947 से गोडसे के भक्त कर रहे हैं. उनके भक्त तो गांधी की फोटो पर गोली बरसा कर अपनी कुंठा शांत कर रहे हैं,अगर बीजेपी मानती है कि उनके सांसद का बयान ठीक है तो पहले वो ऐसे साधुओं को खोज कर लाए, दूसरा बीजेपी को ये पता लगाना चाहिए कि जिन नेताओं की मौत हो रही है उनकी मौत से सीधा लाभ किसको मिल रहा है. वह भाजपा के अंदर ही ऐसे लोगों की खोज करें.
क्या कहा था सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने
भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई थी. जहां प्रज्ञा ठाकुर ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस, भाजपा नेताओं पर मारक शक्ति का प्रयोग कर रही है.