भोपाल। रीवा में स्थापित एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही किया था, अब इस पर भी राजनीति शुरू हो गई है. इस प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस सोलर पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री से कराया गया है, वो पावर प्रोजेक्ट जनवरी में ही शुरू किया जा चुका है और पिछले 7 महीने से इस प्लांट से बिजली बेची जा रही है. जिस पर सीएम ने ट्वीट कर रोचक जवाब दिया है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेसियों को सोलर पार्क में सूर्य नमस्कार करने की सलाह दी है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस जनता को मूर्ख बना रही है, ये सब राहुल गांधी की संगत का असर है.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि रीवा का सोलर पावर प्लांट नेशनल सोलर मिशन के तहत 2013-14 में मनमोहन सरकार ने स्वीकृत किया था. बीजेपी सरकार ने दिसंबर 2018 तक मात्र 150 मेगावाट प्लांट बनाया था, जबकि दिसंबर 2019 में कमलनाथ सरकार ने 1 साल में 600 मेगावाट जोड़कर ये प्रोजेक्ट पूरा कर 3 जनवरी 2020 से बिजली उत्पादन शुरू कर दिया था और बिजली दिल्ली मेट्रो को बेचना भी शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा कि जिस प्लांट की बिजली जनवरी में ही बिकनी शुरु हो गई थी, उसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाना उचित है क्या. अगर प्रधानमंत्री ने 10 जुलाई को लोकार्पण किया है तो पिछले 7 महीनों से बिजली बेची जा रही थी, उससे मिलने वाली रकम किसके खाते में डाला जाएगा.
-
कांग्रेस के एक बड़े ‘युवा’ नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया लगता है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएँगे! 😆
">कांग्रेस के एक बड़े ‘युवा’ नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया लगता है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएँगे! 😆कांग्रेस के एक बड़े ‘युवा’ नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया लगता है!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएँगे! 😆
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को जवाब देते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस के एक बड़े 'युवा' नेता जो झूठ के अलावा कुछ नहीं बोलते, उनकी पार्टी के नेताओं ने भी उनकी पाठशाला में पढ़ना शुरू कर दिया है. 'लगता है इन कांग्रेसियों को सोलर पार्क और सोलर प्लांट का भी अंतर पता नहीं है और मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं कि फिर से सरकार बनाएंगे.
-
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूँ कि सच्चाई सूरज की तरह होती है। उसको आप प्लांटेड झूठ से ज़्यादा समय तक छिपा नहीं पाएँगे। अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूँ कि सच्चाई सूरज की तरह होती है। उसको आप प्लांटेड झूठ से ज़्यादा समय तक छिपा नहीं पाएँगे। अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को मैं कहना चाहता हूँ कि सच्चाई सूरज की तरह होती है। उसको आप प्लांटेड झूठ से ज़्यादा समय तक छिपा नहीं पाएँगे। अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 11, 2020
सीएम ने एक और ट्वीट कर लिखा कि- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसे घिनौने विचार रखने वाले कांग्रेसियों को- मैं कहना चाहता हूं कि सच्चाई सूरज की तरह होती है, उसको आप प्लांटेड झूठ से ज्यादा समय तक छिपा नहीं पाएंगे, अब तो बस आप पार्क में घूमें और सूर्य नमस्कार करें.
-
झूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मोदी जी का विरोध करने के लिए इतने उतावले हैं कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है ये ही भूल गए !! या फिर राहुल गाँधी की संगत का असर है !! https://t.co/RuLx4r3gKk
">झूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 11, 2020
मोदी जी का विरोध करने के लिए इतने उतावले हैं कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है ये ही भूल गए !! या फिर राहुल गाँधी की संगत का असर है !! https://t.co/RuLx4r3gKkझूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे।
— VD SHARMA (@vdsharmabjp) July 11, 2020
मोदी जी का विरोध करने के लिए इतने उतावले हैं कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है ये ही भूल गए !! या फिर राहुल गाँधी की संगत का असर है !! https://t.co/RuLx4r3gKk
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने भी ट्वीट किया कि- झूठ बोलना और जनता को मूर्ख बनाना कोई कांग्रेस से सीखे, नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए इतने उतावले हैं कि सोलर प्लांट और सोलर पार्क में क्या फर्क होता है, ये ही भूल गए या फिर राहुल गांधी की संगत का असर है.