ETV Bharat / state

सड़क से सदन तक कांग्रेस का विरोधः महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर किया विधानसभा का घेराव - Congress protest on inflation

मध्य प्रदेश के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विधानसभा के साथ-साथ सड़क पर भी प्रदर्शन हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फिर से विधानसभा घेरने की कोशिश की. (Congress protest on inflation)

Congress protest in bhopal
सड़क से सदन तक कांग्रेस का विरोध
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Mar 9, 2022, 3:54 PM IST

भोपाल। राजधानी में बुधवार को भी मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने बिजली के बढ़े हुए दरों को लेकर विधानसभा घेराव करने की तैयारी की थी. मध्यप्रदेश विधानसभा में भी इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने बजट से पहले जमकर हंगामा किया. उधर रंग महल टॉकीज से लेकर रोशनपुरा चौराहे तक कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर रखी थी.

सड़क से सदन तक कांग्रेस का विरोध

मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का उग्र प्रदर्शन
भोपाल में कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा और भोपाल कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में सरकार ने जिन बिजली बिलों को माफ करने की बात कही थी, उन्हें अब वह वसूल कर रही है. उन्होंने मांग की कि कमलनाथ सरकार के समय जो ₹100 सौ यूनिट बिजली बिल की प्रक्रिया थी उसे फिर से शुरू किया जाए.

MP Budget 2022-23: पहली बार आया चाइल्ड बजट, बच्चों से जुड़ी 220 योजनाओं के लिए 57 हजार 803 करोड़ का प्रावधान

सड़क से सदन तक विरोध
प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. बता दें कि एमपी का बजट सत्र चल रहा है, और कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर महंगाई और बेरोजगारी पर शिवराज सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है.

(mp budget session) (Congress protest on inflation)

भोपाल। राजधानी में बुधवार को भी मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने बिजली के बढ़े हुए दरों को लेकर विधानसभा घेराव करने की तैयारी की थी. मध्यप्रदेश विधानसभा में भी इसको लेकर कांग्रेस विधायकों ने बजट से पहले जमकर हंगामा किया. उधर रंग महल टॉकीज से लेकर रोशनपुरा चौराहे तक कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते पुलिस ने पूरी तरह से बैरिकेडिंग कर रखी थी.

सड़क से सदन तक कांग्रेस का विरोध

मध्य प्रदेश कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का उग्र प्रदर्शन
भोपाल में कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा और भोपाल कांग्रेस के अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना काल में सरकार ने जिन बिजली बिलों को माफ करने की बात कही थी, उन्हें अब वह वसूल कर रही है. उन्होंने मांग की कि कमलनाथ सरकार के समय जो ₹100 सौ यूनिट बिजली बिल की प्रक्रिया थी उसे फिर से शुरू किया जाए.

MP Budget 2022-23: पहली बार आया चाइल्ड बजट, बच्चों से जुड़ी 220 योजनाओं के लिए 57 हजार 803 करोड़ का प्रावधान

सड़क से सदन तक विरोध
प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को विधानसभा जाने से रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया. बता दें कि एमपी का बजट सत्र चल रहा है, और कांग्रेस सदन के अंदर और बाहर महंगाई और बेरोजगारी पर शिवराज सरकार को लगातार घेरने की कोशिश कर रही है.

(mp budget session) (Congress protest on inflation)

Last Updated : Mar 9, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.