भोपाल। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए की गई आपत्ति जनक टिप्पणी पर कांग्रेस भड़क गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को संविधान विरोधी बयान बताया है. कांग्रेस ने ऐलान किया है कि 15 दिसंबर को पूरे मध्यप्रदेश में प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
संविधान विरोधी है सांसद प्रज्ञा ठाकुर का बयान
भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़ी निंदा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग पर टिप्पणी कर अपमानित किया है. उनका यह कृत्य भारत के संविधान के समरसता के विपरीत है. प्रज्ञा ठाकुर ने संसद में शपथ ली थी कि वह भारत के संविधान को अक्षुण्ण रखेंगी और किसी से राग द्वेष नहीं रखेंगी, लेकिन उनकी जो टिप्पणी है, वह उनकी मानसिकता का परिचायक है.
प्रज्ञा ठाकुर ने जानबूझकर दिया बयान
सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर ने जो टिप्पणी की है, वह भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों, कर्तव्य के साथ-साथ सामाजिक समरसता के खिलाफ है. सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान से स्पष्ट है कि उनका विश्वास देश के संविधान में नहीं है. उन्होंने जानबूझकर ऐसा बयान दिया है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी.
प्रज्ञा ठाकुर की सदस्यता समाप्त करने की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि संवैधानिक शपथ का उल्लंघन कर देश की सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाली प्रज्ञा ठाकुर की लोकसभा से सदस्यता समाप्त होनी चाहिए. वे इसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस का अनुसूचित जाति विभाग 15 दिसंबर को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन करेगा.