भोपाल। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेकर अब कांग्रेस आगामी नगरीय निकाय चुनावों में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इसकी तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही विधानसभा चुनाव के वचन पत्र के वचन निभाने में जुटे हुए हैं. सीएम कमलनाथ सभी वर्ग और पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बात कर स्थानीय स्तर की समस्याओं और मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा कर रहे हैं.
⦁ कांग्रेस का कहना है कि हम नगरीय निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. मुख्यमंत्री के जनहितैषी फैसले हमारी जीत की नींव तैयार करेंगे.
⦁ मध्यप्रदेश में नगर निगम, नगरपालिका, नगर पंचायत, मंडी और सहकारिता चुनाव आने वाले समय में होने हैं.
⦁ वचन पत्र के वादे निभाने की जिम्मेदारी खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ संभाल रहे हैं.
⦁ संगठन स्तर पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर परिसीमन और आरक्षण व्यवस्था पर नजर रखने के लिए कहा गया है.
⦁ कमलनाथ जानते हैं कि अगर प्रदेश में सत्ता रहते हुए स्थानीय स्तर के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होंगे.
⦁ सीएम कमलनाथ चुनाव के पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं.
कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का बयान
संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के कारण जो वादे सरकार पूरे नहीं कर पाई है, अब उन वचनों को पूरा करने के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं.