भोपाल। उपचुनाव से पहले कांग्रेस भी लगातार वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ता और संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. वर्चुअल रैली के साथ-साथ कांग्रेस मास्क पर लिखे स्लोगन से भी प्रचार-प्रसार कर रही है. ग्वालियर-चंबल संभाग में ऐसे दो हजार से ज्यादा मास्क कार्यकर्ताओं को वितरित किए गए हैं, जिन पर लिखा है कि 'बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए'.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में इन सभी नेताओं को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. पीसी शर्मा पिछले 3 दिनों से ग्वालियर के दौरे पर थे, जहां करीब 2 हजार कार्यकर्ताओं को मास्क वितरित किए गए, जिन पर लिखा है कि 'बिकाऊ नहीं टिकाऊ चाहिए फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए'.
पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि किसी भी कीमत पर सितंबर के आखिर में उपचुनाव होने चाहिए. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं ने कोरोना वायरस का उल्लंघन किया है, यही वजह है कि बीजेपी के सभी बड़े नेता कोरोना संक्रमित हुए और प्रदेश भर में संक्रमण फैला है.