भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के विवादित बयान के विरोध में सत्तापक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट और फिर 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई. कांग्रेस विधायकों की सरकार से मांग है कि सुरेंद्र नाथ सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने अतिक्रमण विरोधी और अवैध गुमटियों को हटाने को लेकर एक दिन पहले विधानसभा का घेराव किया था. इस दौरान पूर्व विधायक ने अपने भाषण में कहा था कि 'भोपाल की सड़कों पर खून बहेगा और यह मुख्यमंत्री कमलनाथ का होगा'. पूर्व बीजेपी विधायक के बयान पर विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने कड़ा विरोध जताया है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाया कि पूर्व बीजेपी विधायक अवैध गुमटियों के नाम पर वसूली कर रहे थे, इसलिए वे कार्रवाई का विरोध कर इस तरह के बयान दे रहे हैं. वहीं बीजेपी विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में नाथूराम गोडसे की विचारधारा को हावी नहीं होने दिया जाएगा.