भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच तराना सीट से कांग्रेस विधायक महेश परमार और आलोट से विधायक मनोज चावला ने शिवराज सिंह चौहान पर बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें भी बीजेपी में शामिल होने का ऑफर आया था. तराना से विधायक महेश परमार ने कहा कि शिवराज सिंह से मेरी इस बारे में बातचीत हुई थी. मैंने इसके पक्के सबूत अपने वरिष्ठ नेताओं को दे दिए हैं.
विधायक महेश परमार ने कहा कि आने वाले समय में वे एफआईआर करेंगे. वहीं जो विधायक गायब हैं, उनके बारे में विधायक मनोज चावला ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने अगवा किया है. मेरी विचारधारा कांग्रेस की है और मैं हमेशा कांग्रेस के साथ ही रहूंगा.
वहीं आलोट से विधायक मनोज चावला ने कहा कि मेरी भी बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता से इस बारे में बातचीत हुई थी. किसी व्यक्ति के जरिए मैंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी. वहीं से मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला था.