ETV Bharat / state

जयपुर में मौजूद एमपी के कांग्रेसी विधायक ने ईटीवी भारत से कहा, सिंधिया के जाने से नहीं कोई फर्क - ऑपरेशन अंजाम

जयपुर पहुंचे कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत की. विधायक ने सिंधिया के इस्तीफे को गलत बताया है.

Congress MLA talks with ETV bharat in Jaipur
कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:19 PM IST

जयपुर/भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद गहराते सियासी संकट के बीच बीजेपी-कांग्रेस अपने विधायकों को प्रदेश से बाहर शिफ्ट कर दिया है. इस दौरान जयपुर में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत से की बात

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुश्किल घड़ी में कांग्रेस का साथ छोड़ा है. सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा देना बिल्कुल गलत है. संकट के समय सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा है, सिंधिया खुद कांग्रेस में बहुत बड़े पद पर रहे हैं और कांग्रेस द्वारा उनको बहुत कुछ दिया भी गया है.

विधायक ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कई अच्छे-अच्छे लोग कांग्रेस को छोड़कर गए हैं, लेकिन कांग्रेस फिर भी उभर कर आई है. पहले भी कई बड़े-बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर जा चुके हैं. इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस को कुछ नुकसान है तो कुछ फायदे भी होंगे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर सभी विधायक विमान से पहुंचे. इस दौरान विधायकों का जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने रिसीव किया. इस दौरान सभी विधायकों को लग्जरी बसों से जयपुर के कुंडा स्थित एक निजी रिजॉर्ट में ले जाया गया.

जयपुर/भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद गहराते सियासी संकट के बीच बीजेपी-कांग्रेस अपने विधायकों को प्रदेश से बाहर शिफ्ट कर दिया है. इस दौरान जयपुर में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

कांग्रेस विधायक ने ईटीवी भारत से की बात

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुश्किल घड़ी में कांग्रेस का साथ छोड़ा है. सिंधिया का कांग्रेस से इस्तीफा देना बिल्कुल गलत है. संकट के समय सिंधिया ने कांग्रेस को छोड़ा है, सिंधिया खुद कांग्रेस में बहुत बड़े पद पर रहे हैं और कांग्रेस द्वारा उनको बहुत कुछ दिया भी गया है.

विधायक ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि कई अच्छे-अच्छे लोग कांग्रेस को छोड़कर गए हैं, लेकिन कांग्रेस फिर भी उभर कर आई है. पहले भी कई बड़े-बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर जा चुके हैं. इससे कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं है. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से कांग्रेस को कुछ नुकसान है तो कुछ फायदे भी होंगे.

राजस्थान की राजधानी जयपुर सभी विधायक विमान से पहुंचे. इस दौरान विधायकों का जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने रिसीव किया. इस दौरान सभी विधायकों को लग्जरी बसों से जयपुर के कुंडा स्थित एक निजी रिजॉर्ट में ले जाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.