भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने आज सदन में सवाल करते हुए सरकार से पूछा कि आखिर सरकार ने कितनी गौशाला में मध्यप्रदेश में खोली हैं. जिनमें खासतौर से साल 2003 से 2018 के बीच में सरकार ने गौशालाओं के लिए क्या काम. सरकार से मिले जवाब को लेकर बृजेंद्र सिंह राठौर का आरोप है कि जो सरकार गौ रक्षा की बात करती है गो भक्ति की बात करती है. उसी सरकार ने 15 साल में एक भी गौशाला नहीं खोली, लेकिन कमलनाथ सरकार ने एक ही साल में 1000 गौशालाओं का निर्माण कराया था.
15 साल में एक भी गौशाला नहीं खोली, ये है बीजेपी सरकार की गौभक्ति
कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के सवाल के जवाब पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि साल 2018 से मार्च 2019 तक पहले चरण में चयनित पंचायतों में 1000 गौशालाओं के निर्माण का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित किया था, तो वही पूर्व में मांगी गई जानकारी के अनुसार 2003 से 2018 में 15 साल में सरकार के स्तर पर कोई भी गौशाला नहीं खुली है.
हम लव के पक्ष में लेकिन जिहाद के नहीं- नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी ने 15 साल में एक भी गौशाला नहीं खोली
सरकार के जवाब पर कांग्रेस विधायक ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिर जो सरकार को भक्ति की बात करती है. गौसेवा की बात करती है उसने अपने 15 साल के कार्यकाल में एक भी गौशाला नहीं खोली जबकि कमलनाथ सरकार के सिर्फ एक साल के कार्यकाल में ही 1000 गौशालाओं के निर्माण को लेकर स्वीकृति मिली थी. जिसमें से 963 गौशालाएं बनकर तैयार है. इसके साथ ही गोचर के लिए तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने 6 से बढ़ाकर 20 प्रति गोवंश प्रतिदिन की मान से प्रावधान किया था जो आज भी जारी है.
कांग्रेस का आरोप
दरअसल कमलनाथ सरकार ने 2018 में गौशालाओं के निर्माण को लेकर 1000 गौशाला निर्माण के निर्देश दिए थे. जिसमें से लगभग 936 गौशालाओं के निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. जिसमें से 905 घोटालों का संचालन भी शुरू हो चुका है, कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार हमेशा गायों की रक्षा की बात करती थी वह भक्ति की बात करती थी. लेकिन पिछले 15 साल के कार्यकाल में सरकार ने सिर्फ अपने गाल बजाए हैं जमीनी तौर पर कोई भी काम नहीं किया है.