भोपाल। सिंधिया खेमे के एक के बाद एक विधायकों के इस्तीफे के बाद एक और कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल सिंह भी अब बीजेपी मैं शामिल हो गए हैं। बिसाहू लाल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में उनके निवास पर बीजेपी ज्वॉइन की है.
बिसाहूलाल अनूपपुर विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं. अब उन्होंने कमलनाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वो कांग्रेस के काम करने की नीति से खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि वो पिछले सवा साल से ही दुखी थे.