भोपाल। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक आरिफ मसूद ने क्षेत्र में राखी बांटकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन में आर्थिक तंगी और महंगाई के कारण रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर बहनें मायूस ना हों इसलिए एक भाई की तरफ से अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाली बस्तियों में रक्षाबंधन पर उपहार देकर बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाता आ रहा हूं और मुझे इस क्षेत्र की बस्तियों में रहने वाले सभी लोगों का आशीर्वाद और स्नेह हमेशा से मिलता रहा है.'
विधायक आरिफ मसूद ने कहा 'रक्षाबंधन का त्यौहार एक पवित्र त्यौहार है, जिसमें बहनें अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है. कोरोना महामारी की वजह से लगातार तीन माह लॉकडाउन लगा रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारों पर दुकानें बंद होने के कारण लोग खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, इसको देखते हुए मैंने 20 हजार राखियां के साथ नारियल, रुमाल आदि रक्षाबंधन की सामग्री के पैकेट वितरित किए.'
भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आज कार्यालय से अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें मीरा नगर मल्टी, ईश्वर नगर, साईं बाबा नगर, जनता कॉलोनी, सब्जी पावर शाहपुरा, शाहपुरा, छावनी, बड़ा ईश्वर नगर, गौतम नगर, शांति नगर ए सेक्टर, 20 सेक्टर एवं सी सेक्टर, लक्ष्मण नगर बरखेड़ी, जहांगीराबाद बैंक कॉलोनी, यादव मोहल्ला, अहिर मोहल्ला, बापू कॉलोनी आदि क्षेत्र में मध्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर रक्षाबंधन की सामग्री के पैकेट पहुंचाए.