भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आरिफ अकील पिछले चार दिनों से अस्वस्थ होने के कारण एक निजी अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में अपनी ग्वालियर यात्रा से रविवार की देर रात भोपाल लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस विधायक से मिलने अस्पताल पहुंचे, सीएम शिवराज ने विधायक आरिफ अकील के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी कांग्रेस विधायक के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
-
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी, आदरणीय आरिफ अकील साहब से आज अस्पताल में भेंटकर उनका हाल चाल जाना।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे खुशी है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
">कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी, आदरणीय आरिफ अकील साहब से आज अस्पताल में भेंटकर उनका हाल चाल जाना।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2020
मुझे खुशी है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी, आदरणीय आरिफ अकील साहब से आज अस्पताल में भेंटकर उनका हाल चाल जाना।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 13, 2020
मुझे खुशी है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
तेजी से हो रहा सुधार
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील पिछले चार दिनों से चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ दिनों पहले उनके निवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया था. डॉक्टरों के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लोटिंग की समस्या सामने आई थी. हालांकि, तुरंत ही डॉक्टरों ने एक छोटा ऑपरेशन कर उस क्लोटिंग को हटाया है. यह ऑपरेशन सफल था, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी कर रही है. फिलहाल आरिफ अकील के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
ICU वार्ड से किया गया शिफ्ट
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील को अब ICU वार्ड से हटाकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन अभी भी डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार निगाह रखे हुए है. इस दौरान बाहरी लोगों को उनसे मिलने की इजाजत नहीं है. विधायक आरिफ अकील की सभी रिपोर्ट नॉर्मल हैं और उनके स्वास्थ्य में भी अब पहले से ज्यादा सुधार दिखाई देने लगा है. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द से जल्द पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटेंगे.
ये भी पढ़ें-जाेगी भड़क का झरना देखने पहुंचे इंदाैर के पर्यटकाें की बहीं तीन कार, टला बड़ा हादसा
ट्वीट कर दी CM शिवराज ने जानकारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस विधायक के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, दृढ़ इच्छा शक्ति के धनी, आदरणीय आरिफ अकील साहब से आज अस्पताल में भेंटकर उनका हाल चाल जाना. मुझे खुशी है कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.